सोना-चांदी हुआ सस्ता, ₹59000 के नीचे आया प्योर गोल्ड, चांदी 70793 रुपये पर खुली
Gold-Silver Price Today 13 September 2023:24 कैरेट सोना 58724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, 23 कैरेट सोना 58489 रुपये प्रति 10 के रेट पर खुला। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का दाम 53791 पर है।
Gold-Silver Price Today 13 September 2023: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में आज बड़ी गिरावट नजर आ रही है। आज गोल्ड 999 यानी 24 कैरेट सोना 58724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, 23 कैरेट सोना 58489 रुपये प्रति 10 के रेट पर खुला। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का दाम 53791 और 18 कैरेट का 44043 रुपये है। चांदी 70793 रुपये किलो पर आ गई है। ये रेट बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के हैं। आगे हम बताएंगे कि ज्वेलर का मुनाफा और जीएसटी समेत सोना किस रेट पर आपको मिलेगा?
बता दें आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
3015 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा सोना
अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 3015 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 7000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 58724 1761.72 60,485.72 66,534.29
Gold 995 (23 कैरेट) 58489 1754.67 60,243.67 66,268.04
Gold 916 (22 कैरेट) 53791 1613.73 55,404.73 60,945.20
Gold 750 (18 कैरेट) 44043 1321.29 45,364.29 49,900.72
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34354 1030.62 35,384.62 38,923.08
Silver 999 70793 रुपये प्रति किलो 2123.79 72,916.79 80,208.47
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।