सोने-चांदी की तेजी पर लगी लगाम, आज इतनी सस्ती हो गईं दोनों धातुएं
Gold-Silver Price 26 October:आईबीजेए के नए रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोना 60825 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ। अब 1824 रुपये जीएसटी के साथ इसका मूल्य 62649 रुपये हो गया है।

Gold-Silver Price 26 October: इजरायल-हमास युद्ध की आग में पिछले कई दिनों से तप रहा सोना, आज ठंडा पड़ गया। शेयर बाजारों में गिरावट थमते ही सोने-चांदी की कीमतों में तेजी पर ब्रेक लग गया। अब इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध मिडिल-ईस्ट में फैल रहा है। ऐसे में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी बहुत जल्द लौटेगी।
आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव गुरुवार के बंद भाव 60984 रुपये की तुलना में महज 13 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 60971 रुपये पर खुला और अंत में 159 रुपये सस्ता होकर 60825 रुपये पर बंद हुआ। जबकि, चांदी के भाव में 654 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। अब यह 71560 रुपये से घटकर 70906 रुपये पर आ गई है। सोना अब अपने ऑल टाइम हाई 61739 रुपये से केवल 914 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी 5 मई के रेट की तुलना में करीब 7000 रुपये सस्ती है।
जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का रेट: आईबीजेए के नए रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोना 60825 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ। अब 1824 रुपये जीएसटी के साथ इसका मूल्य 62649 रुपये हो गया है।
जीएसटी समेत चांदी का रेट: चांदी 70906 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। इस पर 3 फीसद जीएसटी के हिसाब से 2127 रुपये टैक्स बनेगा। यानी जीएसटी समेत इसकी कीमत 73033 रुपये होगी।
जीएसटी समेत 23 कैरेट सोने का रेट: 23 कैरेट गोल्ड का रेट 60581 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस पर 1817 रुपये प्रति 10 ग्राम जीएसटी लगेगा, यानी अब यह 62398 रुपये में 10 ग्राम मिलेगा।
जीएसटी समेत 22 कैरेट सोने का रेट: 22 कैरेट गोल्ड का भाव आज 55716 रुपये पर है और 1671 रुपये जीएसटी के साथ यह 57383 रुपये हो गया है।
जीएसटी समेत 18 कैरेट सोने का रेट: 18 कैरेट सोने का भाव भी सस्ता होकर 45619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 1368 रुपये जीएसटी के साथ इस सोने की कीमत अब 46987 रुपये हो गई है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।