Gold-Silver Price: सर्राफा बाजारों में चांदी ने खोई चमक, आज इतना सस्ता हुआ सोना
Gold Price 5 September: आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 59387 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 23 कैरेट सोना 59149, जबकि 22 कैरेट का दाम 54399 और 18 कैरेट का 44540 रुपये है। चांदी 72639 रुपये किलो है।

Gold-Silver Price Today 5 September 2023: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में गिरावट नजर आ रही है। आज 24 कैरेट गोल्ड 59387 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, 23 कैरेट सोना 59149, जबकि 22 कैरेट का दाम 54399 और 18 कैरेट का 44540 रुपये है। चांदी 72639 रुपये किलो के रेट से खुली। ये रेट बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के हैं।
आईबीजेए पर ताजा खुले रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोना सोमवार बंद भाव 59393 के मुकाबले महज 6 रुपये सस्ता होकर 59538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, एक किलो सिल्वर का भाव 659 रुपये सस्ता होकर 72639 रुपये पर आ गया है। बता दें आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
ऑल टाइम हाई से केवल 1590 रुपये सस्ता है सोना
अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से केवल 1590 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 5000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 59387 1781.61 61,168.61 67,285.47
Gold 995 (23 कैरेट) 59149 1774.47 60,923.47 67,015.82
Gold 916 (22 कैरेट) 54399 1631.97 56,030.97 61,634.07
Gold 750 (18 कैरेट) 44540 1336.2 45,876.20 50,463.82
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34741 1042.23 35,783.23 39,361.55
Silver 999 72639 2179.17 74,818.17 82,299.99
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।