Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold silver latest price 14 march sone ka aaj ka bhav 410 rupees surges silver rate jump 2100 today - Business News India

झटके में ₹2150 महंगी हुई चांदी, सोने के दाम में भी तगड़ी तेजी, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का लेटेस्ट भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 480 रुपये की तेजी के साथ 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।

Varsha Pathak एजेंसी, नई दिल्लीTue, 14 March 2023 08:28 PM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज मंगलवार को भी सोने और चांदी के रेट में तगड़ी तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 480 रुपये की तेजी के साथ 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

चेक करें चांदी के रेट 
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 2,150 रुपये के उछाल के साथ 66,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ''दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 480 रुपये की तेजी के साथ 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।''

यह भी पढ़ें- ₹15 से बढ़कर ₹1025 तक पहुंचा भाव, कंपनी ने किया 1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तय

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,909 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव मजबूती के साथ 20.80 डॉलर प्रति औंस रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा, ''अमेरिका के दो क्षेत्रीय बैंकों के लड़खड़ाने के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि के संदर्भ में कुछ कम आक्रामक रुख अपनाये जाने की उम्मीद से सोने की कीमतें 1,900 डॉलर के महत्वपूर्ण स्तर के आसपास बनी हुई है।''

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें