Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold rises above Rs 600 per 10 gram silver rises by Rs 1300 on mcx today 3 rd april 2020

अक्षय तृतीया पर लगेगी सोने की कीमतों में आग, जानें आज का रेट

Gold Silver Price Today 3rd April 2020: लॉकडाउन के चलते दिल्ली का सर्राफा बाजार 14 अप्रैत तक बंद है, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद बाजार में तेजी आएगी। उम्मीद की सबसे बड़ी वजह है अक्षय तृतीया।...

Drigraj Madheshia एजेंसी लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 3 April 2020 05:13 PM
share Share

Gold Silver Price Today 3rd April 2020: लॉकडाउन के चलते दिल्ली का सर्राफा बाजार 14 अप्रैत तक बंद है, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद बाजार में तेजी आएगी। उम्मीद की सबसे बड़ी वजह है अक्षय तृतीया। कोरोना वायरस से जूझ रहे देश में 26 अप्रैल 2020 को अक्षय तृतीया पड़ रही है। इस दिन रविवार है और सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो पहले की तुलना में कम लेकिन सोने-चांदी की भारी खरीददारी होगी। ऐसे में सोने की कीमत 45000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास भी जा सकती है। जहां तक इस समय की बात है तो वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है।

न्यूयार्क बाजार में नरमी के बावजूद स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 448 रुपये बढ़कर 43,688 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। विष्लेशकों के अनुसार स्थानीय हाजिस बाजार में तेजी के रुझान से वायदा बाजार को भी बल मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी सोना 448 रुपये या 1.04 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 43,688 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 16,935 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी तरह सोना अगस्त डिलीवरी का भाव 460 रुपये या 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 1,733 लॉट के लिए कारोबार हुआ।विश्लेषकों ने कहा कि मुख्य रूप से हाजिर बाजार में मांग का जारे रहने से बायदा बाजार को भी बल मिला।  वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 3.50 प्रतिशत घटकर 1,634.20 डॉलर प्रति औंस रह गई।

वहीं नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल को सोना 301 रुपए उछल कर 43474 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी भी 50 रुपये प्रति किलो मजबूत हुई। शुकवार को  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 999 शुद्धता वाला सोना 201 रुपए महंगा होकर 43675 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तार पर खुला वहीं चांदी में 1060 रुपये किलो की उछाल देखी गई। कारोबार के अंत में सोना 462 उछल कर 43936 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।     

धातु शुद्धता 3 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 1 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 43936 43474 462
Gold 995 43760 43300 460
Gold 916 40245 39822 423
Gold 750 32952 32606 346
Gold 585 25703 25432 271
Silver 999 40310 (रुपये/KG)  39250 (रुपये/KG) 1060 (रुपये/KG)

तेजी की वजह

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि कोरोनावायरस के प्रकोप से वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच बीते सत्र में विदेशी बाजार में पीली धातु में जोरदार तेजी आई थी, जिसके असर के कारण घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है।एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (एनजीर् व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया कि देसी करेंसी रुपये में डॉलर के मुकाबले कजोरी आई है जिससे सोने और चांदी को सपोर्ट मिला है। उन्होंने बताया कि अमेरिका में जॉबलेस क्लेम के आंकड़ों में इजाफा होने से पिछले सत्र में बुलियन में तेजी आई थी। 

 

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें