शादियों के सीजन में सोना खरीदने वालों के लिए बुरी खबर, एक नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा गोल्ड
वायदा बाजार में सोना एक नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में सोना वायदा 56474 के नए हाई पर था। बता दें शुक्रवार को भी सोने का वायदा भाव रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

शादियों के सीजन शुरू होने से जस्ट पहले सोने के भाव में बड़ा उछाल आ चुका है और आने वाले समय में यह उछाल और बढ़ने के आसार हैं। वायदा बाजार में सोना एक नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में सोना वायदा 56474 के नए हाई पर था। बता दें शुक्रवार को भी सोने का वायदा भाव रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। शुक्रवार को सोना वायदा अगस्त 2020 में ₹ 56,191 के पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए ₹56,245 (691.45 डॉलर) प्रति 10 ग्राम हो गया था।
जहां तक सर्राफा मार्केट की बात करें तो साल अब तक 10 कारोबारी दिन में सर्राफा बाजारों में सोने का औसत भाव 1595 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल चुका है और नवंबर से करीब 6000 रुपये महंगा हो चुका है।आईबीजेए द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 30 दिसंबर 2022 को 24 कैरेट सोना 54867 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, यह शुक्रवार 13 जनवरी 2023 को 56462 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचकर बंद हुआ। इससे पहले इसने 9 जनवरी को अगस्त 2020 के 56256 रुपये के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 56336 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
नवंबर 22 से अब तक करीब 6000 रुपये उछला सोना
अगर 4 नवंबर 2022 के रेट से तुलना करें तो यह 50522 रुपये के बंद भाव से यह 56462 रुपये पर पहुंच गया है। अगर चांदी की बात करें तो इस दौरान 58755 रुपये से 68115 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
62000 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद
दरअसल सोने की रफ्तार बढ़ने के लिए ट्रैक तैयार है और अपने मुफीद बनी ट्रैक पर सोना पूरी रफ्तार से भाग रहा है। केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया कहते हैं कि गोल्ड अगले साल तक एक नया ऑल टाइम हाई पर पहुंच सकता है। क्योंकि गोल्ड के बढ़ने के लिए जो माहौल चाहिए, उसे पूरा मिल रहा है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर रुस-यूक्रेन समेत भ-राजनैतिक तनाव, बाजार में मंदी के आसार, ईटीएफ में निवेश का बढ़ना और केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार सोना खरीदना, ये ऐसे कारक हैं, जो सोने का भावें और बढ़ाने का काम कर रहे हैं। आने वाले समया में यह 62000 से 64000 रुपये तक पहुंच सकता है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।