Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold rates rise marginally silver continues to fall

उछाल के बाद 750 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें 10 ग्राम Gold का आज का रेट

विदेशों में रही गिरावट का असर स्थानीय बाजार पर भी दिखा। दोपहर सोने के रेट दिखी तेजी शाम होते-होते थम गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना स्टैंडर्ड 750 रुपये टूटकर 41,720 रुपये प्रति 10...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 March 2020 03:50 PM
share Share

विदेशों में रही गिरावट का असर स्थानीय बाजार पर भी दिखा। दोपहर सोने के रेट दिखी तेजी शाम होते-होते थम गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना स्टैंडर्ड 750 रुपये टूटकर 41,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर इतनी ही गिरावट के साथ 41,550 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 400 रुपये की नरमी के साथ 31,400 रुपये प्रति इकाई पर रही। चाँदी हाजिर 1,160 रुपये टूटकर 36,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चाँदी वायदा 354 रुपये फिसलकर 34,450 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 830 रुपये और 840 रुपये प्रति इकाई पर रहे।

आज इस भाव पर बिका सोना                                                                           

धातु रेट
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 41,720 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 41,550 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम 36,400 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 34,450 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 830 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 840 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 31,400 रुपये

ज्वैलर्स ने इस रेट पर खरीदा सोना

वहीं गुरुवार को बुलियन मार्केट में सोना के रेट में मामूली बढ़त देखने को मिली, लेकिन कारोबार के अंत में 41 रुपये सस्ता होकर बंद हुआ। 18 मार्च को 10 ग्राम सोना (Gold 999) महज 79 रुपये महंगा होकर 40616 के स्तर पर खुला और  41 रुपये सस्ता होकर 40496 पर बंद हुआ। वहीं यह बुधवार को 40537 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

धातु शुद्धता 19 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) 18 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 40496 40537 -41
Gold 995 40334 40375 -41
Gold 916 37094 37131 -37
Gold 750 30372 30402 -30
Gold 585 23690 23714 -24
Silver 999 35220 (रुपये/किलो) 35515(रुपये/किलो) -295 (रुपये/किलो)

(स्रोत: ibjarates.com)

क्या है बुलियन मार्केट

गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है।सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें