Gold Rate Today prices increased again price of 24 carat gold now rs 62449 silver crosses rs 74000 Gold Rate Today: सोना-चांदी के फिर बढ़े दाम, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत अब ₹62449, चांदी ₹74000 के पार, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Gold Rate Today prices increased again price of 24 carat gold now rs 62449 silver crosses rs 74000

Gold Rate Today: सोना-चांदी के फिर बढ़े दाम, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत अब ₹62449, चांदी ₹74000 के पार

Gold Rate Today: आज 24 कैरेट सोना 62449 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, आज चांदी 74040  रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। हालांकि सोना अपने ऑल टाईम हाई से 1356 रुपये सस्ता है।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Dec 2023 01:25 PM
share Share
Follow Us on
Gold Rate Today: सोना-चांदी के फिर बढ़े दाम, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत अब ₹62449, चांदी ₹74000 के पार

Gold-Silver 20 Dec 2023: सोने-चांदी के रेट एक बार फिर चढ़ने लगे हैं। 24 कैरेट सोने के रेट में आज 365 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है। जबकि, चांदी भी 388 रुपये महंगी हुई है।  सर्राफा बाजारों में बुधवार यानी आज 24 कैरेट सोना 62449 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, आज चांदी 74040  रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। हालांकि सोना अपने 4 दिसंबर 2023 के ऑल टाईम हाई से अब भी 1356 रुपये सस्ता है।

यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। 

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।

आज किस रेट पर मिल रहा 14 से 24 कैरेट सोना

23 कैरेट सोने का रेट: 62199 रुपये प्रति 10 ग्राम
जीएसटी: 1865
जीएसटी समेत भाव: 64065 रुपये प्रति 10 ग्राम 

22 कैरेट सोने का भाव: 57203 रुपये प्रति 10 ग्राम।
जीएसटी: 1716 रुपये
जीएसटी समेत भाव: 58919 रुपये प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट गोल्ड का भाव: 46837 रुपये प्रति 10 ग्राम।
जीएसटी: 1405 रुपये
जीएसटी समेत भाव: 48242 रुपये प्रति 10 ग्राम।

14 कैरेट गोल्ड का भाव: 36533 रुपये प्रति 10 ग्राम।
जीएसटी: 1095 रुपये
जीएसटी समेत भाव: 37628 रुपये प्रति 10 ग्राम।

चांदी का भाव: 74040 रुपये प्रति किलो।
जीएसटी: 2221 रुपये।
जीएसटी समेत भाव: 76261 रुपये प्रति किलो।

नोट: इस पर ज्वेलर का मुनाफा और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज अलग से है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।