Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold rate jump rs 570 after big fall 2 days before silver price up also on 11th january

दो दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी के रेट में उछाल, जानें आज का भाव

दो दिन से सोने की कीमत में आई गिरावट के बाद आज Gold-Silver के रेट में उछाल देखने को मिल रहा है। विदेशों में कीमतों में रही तेजी का असर दिल्ली के सराफा बाजार में भी देखा गया और सोने में लगातार दो...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2020 04:47 PM
share Share

दो दिन से सोने की कीमत में आई गिरावट के बाद आज Gold-Silver के रेट में उछाल देखने को मिल रहा है। विदेशों में कीमतों में रही तेजी का असर दिल्ली के सराफा बाजार में भी देखा गया और सोने में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद तेजी दर्ज की गयी। सोना स्टैंडर्ड 570 रुपये चमककर 41,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये चमककर 31,000 रुपये के भाव पर रही। 


सोने की तरह चांदी में भी तेजी रही।  चांदी हाजिर 175 रुपये की मजबूती के साथ 48,025 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चाँदी वायदा 290  रुपये की बढ़त लेकर 46,911 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 980 रुपये और 990 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे। 

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे 

धातु रेट
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 41,670 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 41,500 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम 48,025 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 46,911 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 980 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 990 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 31,000 रुपये

लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर वहाँ सोना हाजिर बढ़त लेकर 1,562.04 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.10 डॉलर की तेजी लेकर 1,558.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि पश्चिम एशिया में तनाव कम होने से डॉलर की मजबूती के कारण पीली धातु में तेजी आयी है।  अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर बढ़त लेकर फिर से 18 डॉलर के पार 18.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। 

पिछले 5 दिन शेयर बाजार और सराफा मार्केट में सबसे ज्यादा उथल-पुथल

बता दें ईरान-अमेरिका के बीच तनाव को लेकर शेयर बाजार और सराफा मार्केट में सबसे ज्यादा उथल-पुथल रही। 6 जनवरी से लेकर 10 जनवरी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला वहीं सराफा बाजार में सोने का रेट जहां रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ वहीं गोते भी लगाया। सोने की चमक गुरुवार और शुक्रवार को फीकी पड़ गई। 

दरअसल अमेरिकी बेस पर ईरान के हमले के बाद लग रहा था अमेरिका इसका माकूल जवाब देगा। तनाव बढ़ने की आशंका में 6 जनवरी को घरेलू शेयर बाजार जहां धड़ाम हुए वहीं सोने की चमक बढ़ गई। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के बाद दोनों देशों में तनवा थोड़ा कम हुआ तो शेयर बाजार में रौनक लौटी और सोने की कीमत गिरने लगी। 9 जनवरी को सोना जहां 766 रुपये गिरकर 40,634 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं शेयर बाजार में सेंसेक्स 635 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। 

रुपया मजबूत होने तथा कमजोर वैश्विक रुख के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत भी 1,148 रुपये की हानि के साथ 47,932 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। बुधवार को यह भाव 49,080 रुपये रहा था।

शुक्रवार को भी फीकी रही सोने-चांदी की चमक

वहीं सोना 80 रुपये और चांदी 200 रुपये गिरी कमजोर अंतरराष्ट्रीय रुख और रुपया मजबूत होने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 80 रुपये की गिरावट के साथ 40,554 रुपये प्रति10 ग्राम रह गया। गुरुवार को सोना 40,634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 47,695 रुपये प्रति किलो रह गई। विशेषज्ञों ने बताया कि अमेरिका चुनाव तक सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है।

 ऐसी रही सोने और शेयर बाजार की चाल

तारीख सेंसेक्स निफ्टी सोना
6 जनवरी 2020 -788 -234 857
7 जनवरी 2020 193 60 -420
8 जनवरी 2020 -51 -28 485
9 जनवरी 2020 635 191 -766
10 जनवरी 2020 147 40 -80

प्रबंधक (शोध) केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना फरवरी वायदा में 39,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 40,000 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं। इस सौदे के लिए 40,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं। चांदी मार्च वायदा में 46,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,800 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है। इस सौदे के लिए 47,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है। 

मॉर्निंगस्टार इंवेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषण

प्रबंधक (शोध) हिंमाशु श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले समय में स्वर्ण इटीएफ में निवेश और तेजी से बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच पनपे हालिया तनाव से वैश्विक अर्थव्यवस्था को हो सकने वाले जोखिम को देखते हुए निवेशक स्वर्ण ईटीएफ का रुख कर सकते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें