Gold Price Today: बुलियन मार्केट में 703 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक पड़ी फीकी
Gold-Silver Price Today 31 March 2020: लॉकडाउन के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार पिछले कई दिनों से बंद है पर वायदा बाजार में सोने-चांदी का कारोबार जारी है। मंगलवार को सोने के रेट...
Gold-Silver Price Today 31 March 2020: लॉकडाउन के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार पिछले कई दिनों से बंद है पर वायदा बाजार में सोने-चांदी का कारोबार जारी है। मंगलवार को सोने के रेट में मामूली गिरावट देखने को मिली। सोमवार की तरह इस बार भी साेना गिरावट के साथ खुला। वायदा बाजार में 10 ग्राम सोना 703 रुपये फिसलकर 443173 रुपये पर आ गया है जबकि चांदी भी 411 रुपये प्रति किलोग्राम टूटी है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।
धातु | शुद्धता | 31 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 30 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
Gold | 999 | 43173 | 43876 | -703 |
Gold | 995 | 43000 | 43700 | -700 |
Gold | 916 | 39546 | 40190 | -644 |
Gold | 750 | 32380 | 32907 | -527 |
Gold | 585 | 25256 | 25667 | -411 |
Silver | 999 | 39200(रुपये/किलोग्राम) | 39500(रुपये/किलोग्राम) | -300(रुपये/किलोग्राम) |
(स्रोत: ibjarates)
बता दें 30 मार्च को 10 ग्राम सोना (Gold 999) 377 रुपये की गिरावट के साथ खुला। यह 43298 रुपये प्रति 10 ग्राम स्तर पर खुला। वहीं यह शुक्रवार को 43675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जहां तक चांदी की बात है तो चांदी की रेट में 1900 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई।
क्या है बुलियन मार्केट
सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।
सोना वायदा भाव 0.10 प्रतिशत टूटा
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदे में कटान से सोना वायदा भाव मंगलवार को 0.10 प्रतिशत तक गिर गया। एमसीएक्स पर अप्रैल डिलिवरी सोने का भाव 42 रुपये यानी 0.10 प्रतिशत टूटकर 43,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.38 प्रतिशत गिरकर 1,636.90 डॉलर प्रति औंस रहा।
चांदी वायदा भाव 235 रुपये तेज
वैश्विक बाजार में चांदी भाव के स्थिर रुख के बीच स्थानीय वायदा बाजार में इसका भाव 235 रुपये तेज रहा। सटोरियों के अपने सौदे बढ़ाने से यह मंगलवार को 40,033 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। एमसीएक्स पर मई डिलिवरी चांदी का वायदा भाव 235 रुपये यानी 0.59 प्रतिशत चढ़कर 43,033 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसके लिए 1,997 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह जुलाई डिलिवरी के 18 लॉट के सौदों में यह भाव 84 रुपये की तेजी के साथ 40,135 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.98 प्रतिशत बढ़कर 14.27 डॉलर प्रति औंस रहा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।