Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Rate Changed Price of 10 Gram Gold Today 1 april 2020 first day of new financial year 2020 2021

Gold-Silver Price Today: सोने के रेट में बदलाव, जानें 10 ग्राम Gold की आज क्या है कीमत

Gold-Silver Price Today 1st April 2020: सोने के रेट में बुधवार को भी गिरावट देखने को मिल रही है। नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल को सोना 50 रुपये कमजोर होकर 43123 रुपये प्रति 10 ग्राम पर...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 April 2020 05:28 PM
share Share
Follow Us on

Gold-Silver Price Today 1st April 2020: सोने के रेट में बुधवार को भी गिरावट देखने को मिल रही है। नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल को सोना 50 रुपये कमजोर होकर 43123 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। शाम काे यह 301 रुपए उछल कर 43474 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी भी 50 रुपये प्रति किलो मजबूत हुई।मंगलवार को 10 ग्राम सोना 703 रुपये फिसलकर 443173 रुपये पर आ गया, जबकि चांदी भी 411 रुपये प्रति किलोग्राम टूट गई। बता दें लॉकडाउन के चलते दिल्ली का सर्राफा बाजार बंद है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

धातु शुद्धता 1 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 31 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 43474 43173 301
Gold 995 43300 43000 300
Gold 916 39822 39546 276
Gold 750 32606 32380 226
Gold 585 25432 25256 176
Silver 999 39250(रुपये/किलो) 39200(रुपये/किलो) 50(रुपये/किलो)

 

(स्रोत: ibjarates)

बता दें 30 मार्च को 10 ग्राम सोना (Gold 999) 377 रुपये की गिरावट के साथ खुला। यह 43298 रुपये प्रति 10 ग्राम  स्तर पर खुला। वहीं यह शुक्रवार को 43675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जहां तक चांदी की बात है तो चांदी की रेट में 1900 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई।

क्या है बुलियन मार्केट

सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है, जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।

कमजोर मांग के चलते सोना वायदा फिसला

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 55 रुपये या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें तीन लॉट के कारोबार हुआ।  बाजार विश्लेषकों के मुताबिक मांग में कमजोरी के चलते सोने की वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.27 प्रतिशत बढ़कर 1,600.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 57 रुपये या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 39,580 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयाय। इसमें 1,757 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी तरह जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 40 रुपये बढ़कर 39,801 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.22 प्रतिशत की कमी के साथ 14.13 डॉलर प्रति औंस पर था। 

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें