Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold prices fell today silver rate down around Rs 1300 22 carat gold sold at rs 48450 per 10 gms in bullion markets

Gold Price 17 Nov: सोने के भाव में आज गिरावट, चांदी करीब 1300 रुपये टूटी

Gold Price 17 November:सोने की उछलती कीमत पर आज शुरुआती कारोबार में ब्रेक लग गया है। गुरुवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का औसत हाजिर भाव 53000 के नीचे आ गया। चांदी आज 1294 रुपये टूटी है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Nov 2022 12:22 PM
share Share
Follow Us on

Gold Price 17 November: सोने की उछलती कीमत पर आज शुरुआती कारोबार में ब्रेक लग गया है। गुरुवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का औसत हाजिर भाव 53000 के नीचे आ गया।  सोना बुधवार के बंद भाव 53094 रुपये के मुकाबले आज गुरुवार को 201 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर खुला। वहीं, चांदी आज 1294 रुपये प्रति किलो टूट कर 61300 रुपये पर खुली। 

अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से केवल 3361 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब केवल 14708 रुपये सस्ती है।


जीएसटी समेत सोने के ताजा भाव

आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 54479 रुपये है। इसमें 99.99 पर्सेंट सोना होता है और इससे कोई जेवर नहीं बनता। आज यह 52893 रुपये पर खुला। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 54261 रुपये है। आज यह 52681 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 59687  रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 62500 रुपये के पार पहुंच जाएगा।

बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

22 कैरेट गोल्ड की कीमत 48450 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब 3 फीसद जीएसटी के साथ इस सोने की कीमत 49903 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 60500 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट 39670 रुपये प्रति 10  ग्राम है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 40860 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 53000 रुपये पड़ेगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें