Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Today sona chandi sasta know how much the prices have come down in the bullion markets

Gold Price : सोना हुआ सस्ता, सर्राफा बाजारों में जानें कितना कम हुए दाम

 शाम को सोने का औसत भाव 217 रुपये गिरकर 50553 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी 33 रुपये महंगी होकर 53396 रुपये पर बंद हुई। जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव 52069 रुपये और चांदी 54997 रुपये हो गया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 Sep 2022 07:18 AM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price 7th Sept 2022: दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 225 रुपये की गिरावट के साथ 50,761 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।  चांदी भी 315 रुपये टूटकर 54,009 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी का पिछला बंद भाव 54,324 रुपये प्रति किग्रा था।

जबकि आईबीजेए के मुताबिक बुधवार शाम को सोने का औसत भाव 217 रुपये गिरकर 50553 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी 33 रुपये महंगी होकर 53396 रुपये पर बंद हुई। जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव 52069 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 54997 रुपये प्रति किलो पड़ेगी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,702 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 18.18 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''अमेरिका के आर्थिक आंकड़े आने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आक्रामक ढंग से ब्याज दर में वृद्धि की आशंका और डॉलर के मजबूत होने से सोना 1,700 डॉलर प्रति औंस के करीब मंडराता दिखा।''

वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट नवनीत दमानी कहते हैं, "सोने की कीमतों में गिरावट आई, क्योंकि अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी की यील्ड में तेजी से वृद्धि हुई, आर्थिक आंकड़ों की उम्मीदों के बाद फेडरल रिजर्व एक आक्रामक दर-वृद्धि ट्रैक पर जारी रहेगा। डॉलर सूचकांक 0.2% ऊपर था, जो पिछले सत्र में दो दशक के शिखर के करीब था। मजबूत ऑर्डर वृद्धि और रोजगार के बीच यू.एस. सेवा उद्योग अगस्त में फिर से लगातार दूसरे महीने के लिए उठा। पिछले हफ्ते अमेरिकी नौकरियों के बाजार के आंकड़ों के बाद 75 बीपीएस और 50 बीपीएस की दर में बढ़ोतरी की उम्मीदें बराबर थीं, हालांकि अब बाजार सहभागियों को 70% संभावना की उम्मीद है कि फेड ब्याज दरों में 75 आधार अंकों की वृद्धि करेगा। जैसे-जैसे हम फेड नीति बैठक के करीब जाते हैं, हम डॉलर, प्रतिफल में और उतार-चढ़ाव देख सकते हैं, जिससे धातु की कीमतों पर असर पड़ सकता है। COMEX पर व्यापक रुझान $1655-1730 की सीमा में हो सकता है और घरेलू मोर्चे पर कीमतों में रुपये की सीमा में मंडरा सकता है। 50,200 - 51,050 की उम्मीद की जा सकती है।"

बुधवार सुबह का हाल

सर्राफा बाजारों में बुधवार को सोने-चांदी के हाजिर भाव में गिरावट नजर आ रही है। आज 24 कैरेट सोना 50422 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के बंद रेट से 348 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। वहीं, चांदी भी 547 रुपये टूट कर 52816 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5832 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 23192 रुपये सस्ती है।
 
इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 50220 रुपये पर है। वहीं,  22 कैरेट 46187, जबकि 18 कैरेट 37817 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29497 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।  

जीएसटी और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद ये हैं रेट

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1512 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 51934 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 54400 रुपये प्रति किलो रह गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 59840 रुपये में देगा।
 

23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 56899 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से।  जबकि,  22 कैरेट सोने का भाव तीन फीसद GST के साथ यह 47572 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52329 रुपये का पड़ेगा।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत 3 फीसद GST के साथ 38951 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 42846 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव  GST के साथ यह 30381 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33420 रुपये का पड़ेगा। 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें