Gold Price Today: सोने का भाव उच्चतम स्तर पर, चांदी 73000 के पार, देखें गोल्ड रेट चार्ट
Gold Price Today 6th August 2020: आज सोना अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है। वहीं चांदी 73000 रुपये प्रति किलो के ऊपर चली गई है। देशभर के सर्राफा बाजारों...
Gold Price Today 6th August 2020: आज सोना अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है। वहीं चांदी 73000 रुपये प्रति किलो के ऊपर चली गई है। देशभर के सर्राफा बाजारों गुरुवार को गोल्ड का हाजिर भाव 316 रुपये महंगा होकर 55764 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और 466 रुपये चढ़कर 55914 रुपये पर बंद हुआ। वहीं 2417 रुपये प्रति किलो की ऊंची छलांग लगाती हुई चांदी 73617 रुपये पर पहुंच गई है। जबकि दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज हुई। सोना 225 रुपये की तेजी के साथ 56,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 6 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...
6 अगस्त का फाइनल रेट
धातु | 6 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 5 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 57000 के करीब
बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में जोरदार तेजी के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज हुई। सोना 225 रुपये की तेजी के साथ 56,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। चांदी भी 1,932 रुपये के जबर्दस्त उछाल के साथ 75,755 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो पिछले कारोबारी सत्र में 73,823 रुपये पर बंद हुई थी।बुधवार को सोने का बंद भाव 56,365 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''अंतरराष्ट्रीय कीमतों में भारी तेजी आने के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 225 रुपये की तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी दर्शाता 2,045.70 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि जबकि चांदी का भाव 27.57 डॉलर प्रति औंस हो गया। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर के अनुसार कोविड-19 महामारी से ग्रसित वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार आने को लेकर चिंताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना और चांदी की कीमतों में बृहस्पतिवार को तेजी जारी रही।
वायदा बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी
वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 257 रुपये की तेजी के साथ 55,355 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 257 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,355 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 16,478 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,058.70 डॉलर प्रति औंस हो गया।
सुबह का रेट
धातु | 6 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 5 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।
19 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है चांदी
जिस तरह चांदी के दाम में तेज उछाल देखने को मिल रहा है, उससे ऐसा लग रहा है कि कुछ ही दिन में यह 19 साल पुरान रिकॉर्ड तोड़ देगी। चांदी का भाव एमसीएक्स पर 25 अप्रैल 2011 को रिकॉर्ड 73,600 रुपये प्रति किलो तक उछला था जबकि हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक उछला था। सोने का भाव 16 मार्च 2020 को 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था जिसके बाद सोने में करीब 40 फीसदी की तेजी आई है।
वहीं वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 2,015 रुपये बढ़कर 73,908 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 2,015 रुपये या 2.8 प्रतिशत बढ़कर 73,908 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इस रेट पर 14,765 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 2.99 प्रतिशत बढ़कर 27.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
जानिए क्यों बढ़ रहे हैं सोने के भाव
आजकल अमेरिकी डॉलर दबाव में है। डॉलर इंडेक्समें 0.2 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। पिछले दो साल में यह सबसे बड़ी गिरावट है। बाजार के जानकार अजय केडिया के मुताबिक अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर, डॉलर के कमजोर होने, अमेरिका के वायरस रिलीफ पैकेज पर अनिश्चितता के कारण सोने के भाव बढ़ रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने से शेयर बाजारों में जहां अनिश्चितता का माहौल है। रियल एस्टेट भी पस्त है। मंदी के भय की वजह से निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित सोना ही नजर आ रहा है। गोल्ड, गोल्ड ETF और बॉन्ड में निवेश बढ़ने के कारण सोने के रेट बढ़ते जा रहे हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।