गोल्ड ने रचा इतिहास: पैसे लगाने वालों को दिया ₹26000 का मुनाफा, शेयर पर दांव लगाने वाले मायूस
एक साल पहले यानी 20 मार्च 2022 को गोल्ड की कीमत 47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर थी। ठीक एक साल बाद यानी 20 मार्च 2023 को ट्रेडिंग के दौरान गोल्ड की कीमत 60,455 रुपये के स्तर तक पहुंच गई।
Gold Price Analysis: ग्लोबल टेंशन के बीच गोल्ड की कीमत (Gold price today) ऑल टाइम हाई पर है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर पहली बार गोल्ड के दाम 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गए हैं। बीते एक साल के पैटर्न को देखें तो गोल्ड की कीमत ने निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में गोल्ड ने कम से कम 28% तक का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले साल आज ही दिन 20 मार्च 2022 को अगर किसी निवेशक ने देश की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयर में पैसे लगाए होते तो उन्हें अब तक 24% का नुकसान हो गया रहता। इतना ही नहीं टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, अडानी एंटरप्राइजेज समेत दिग्गज कंपनी के शेयर पिछले एक साल में निगेटिव रिटर्न दिए हैं।
कितनी बढ़ गई कीमत
एक साल पहले यानी 20 मार्च 2022 को गोल्ड की कीमत 47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर थी। ठीक एक साल बाद यानी 20 मार्च 2023 को ट्रेडिंग के दौरान गोल्ड की कीमत 60,455 रुपये के स्तर तक पहुंच गई। कीमत के लिहाज से देखें तो जिस शख्स ने एक साल पहले निवेश के लिए 10 ग्राम गोल्ड की भी खरीदारी की होगी, उसे आज की तारीख में 13,155 रुपये दस ग्राम का फायदा हुआ है। वहीं, फीसदी के हिसाब से निवेशकों को एक साल में करीब 28 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
यह भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक के करोड़ों ग्राहक ध्यान दें, 24 मार्च से पहले कर लें यह काम वरना बंद हो जाएगा खाता
1 लाख में कितने गोल्ड की खरीदारी
किसी ने एक साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किया है तो इसके लिए उसे 20 ग्राम से ज्यादा गोल्ड की खरीदारी करनी पड़ी होगी। आज यानी 20 मार्च 2023 को यही निवेश करना होता तो 16 ग्राम गोल्ड की खरीद में ही ये रकम खर्च हो जाते।
1 लाख के निवेश पर कितना फायदा
जैसा कि हमने पहले ही बता दिया है, निवेशक को एक साल में 13155 रुपये प्रति 10 ग्राम का फायदा हुआ है। वहीं, जिन निवेशक ने 20 ग्राम गोल्ड खरीदकर 1 लाख का निवेश होगा, उसे 26,000 रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।
65 हजार रुपये तक जा सकता है गोल्ड
ब्रोकरेज फर्म केडिया एडवाइजरी द्वारा जारी एक आंकड़ों के मुताबिक, गोल्ड ने इस साल जनवरी से अब तक 9.45% चढ़ा है। वहीं, इस दौरान सेंसेक्स 5.73% गिरा है और निफ्टी 7% तक गिरा है। IIFL सिक्योरिटीज अनुज ग्रुप्ता के मुताबिक, गोल्ड का भाव अगले साल मार्च तक 65000 रुपये तक जा सकता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।