Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price today down 170 rupees silver down 300 rupees check latest price - Business News India

सोना हुआ सस्ता, 300 रुपये सस्ती हुई चांदी, फटाफट चेक करें 10 ग्राम सोने का लेटेस्ट भाव

विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 170 रुपये के नुकसान के साथ 60,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

Varsha Pathak एजेंसी, नई दिल्लीMon, 12 June 2023 02:47 PM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Price Today: विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 170 रुपये के नुकसान के साथ 60,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 300 रुपये की गिरावट के साथ 74,050 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ''दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत आज 170 रुपये की गिरावट के साथ 60,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।'' विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,959 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी नुकसान के साथ 24.10 डॉलर प्रति औंस पर थी। 

सोने का कारोबार बढ़ाने के तरीके तलाश रहे भारत-यूएईः गोयल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) मूल्यवर्धित सोना और सोने से बने उत्पादों का कारोबार बढ़ाने के तरीके तलाश रहे हैं। गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस दिशा में किसी फैसले का ऐलान नियत समय पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूएई भारत को सोने की आपूर्ति करने वाले प्रमुख देशों में से एक है और सरकार उसके साथ स्वर्ण-आधारित कारोबार को बढ़ाना चाहेगी। 
     

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें