Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price today at all time high sold at near 54000 silver jumped 2005 rs per kg

Gold Price Today: दिल्ली में सोना 54,500 के पार, चांदी में 2,854 रुपये की उछाल

Gold Price Today 31st July 2020: सर्राफा बाजार में सोना आज एक और नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। सुबह 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 431 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 53708 रुपये पर खुला...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 31 July 2020 07:34 PM
share Share
Follow Us on

Gold Price Today 31st July 2020: सर्राफा बाजार में सोना आज एक और नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। सुबह 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 431 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 53708 रुपये पर खुला और 53743 पर बंद हुआ। वहीं आज चांदी फिर से अपने रंग में दिखी। एक दिन की गिरावट के बाद शुक्रावार को चांदी 2215 रुपये प्रति किलो उछल कर 63765 रुपये पर बंद हुई। गुरुवार को यह 61760 रुपये पर बंद हुई थी। 

दिल्ली में सोना 54,500 के पार

बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में सुधार के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में भी शुक्रवार को सोने की कीमत 687 रुपये की तेजी के साथ 54,538 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को सोने का बंद भाव 53,851 रुपये प्रति 10 ग्राम था।  चांदी की कीमत भी 2,854 रुपये के उछाल के साथ 65,910 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। बृहस्पतिवार को यह 63,056 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। 

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी की ये है वहज

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''अंतरराष्ट्रीय कीमतों में सुधार के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत की मजबूत शुरुआत हुई और इसमें 687 रुपये की तेजी आई।  घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी और अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर चार पैसे की गिरावट दर्शाती 74.84 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के रुख के साथ 1,976 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 24 डॉलर प्रति औंस हो गई।  उन्होंने कहा कि अमेरिका के खराब आर्थिक आंकड़ों सामने आने के बाद आर्थिक वृद्धि दर सुस्त रहने को लेकर चिंताओं के कारण सोने की कीमतों में तेजी का रुख रहा।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 31 जुलाई 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

31 जुलाई का फाइनल रेट

धातु 31 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 30 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 53743 53277 466 Gold 995 (23 कैरेट) 53528 53064 464 Gold 916 (22 कैरेट) 49229 48802 427 Gold 750 (18 कैरेट) 40307 39958 349 Gold 585 ( 14 कैरेट) 31440 31167 273 Silver 999 63975 Rs/Kg 61760 Rs/Kg 2215 Rs/Kg

हाजिर मांग से सोना वाायदा कीमतों में भी तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 645 रुपये की तेजी के साथ 53,425 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।   मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 645 रुपये यानी 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,425 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 16,609 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में सोना 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,995.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।

31 जुलाई सुबह का रेट

धातु 31 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 30 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 53708 53277 431 Gold 995 (23 कैरेट) 53493 53064 429 Gold 916 (22 कैरेट) 49197 48802 395 Gold 750 (18 कैरेट) 40281 39958 323 Gold 585 ( 14 कैरेट) 31419 31167 252 Silver 999 63765 Rs/Kg 61760 Rs/Kg 2005 Rs/Kg

यह भी पढ़ें: Bank Holiday August 2020: बैंक अगस्त में 12 दिन रहेंगे बंद, तीज-त्योहार की भरमार

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

चांदी वायदा कीमतों में 2,183 रुपये की उछाल

वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 2,183 रुपये की तेजी के साथ 64,853 रुपये प्रति किग्रा हो गई।  एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2,183 रुपये अथवा 3.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,853 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 13,937 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सकारात्मक घरेलू बाजार के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायादा कीमतों में तेजी आई।  वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 3.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस हो गई।

दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की खरीदारी 

शेयर बाजार में  गिरावट और अर्थव्यवस्था में संकट के दौर में तमाम फंड मैनेजर पोर्टफोलियो में सोने की हिस्सेदारी बढ़ाते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि सोना सेफ हैवन इन्वेस्टमेंट यानी सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। केंद्रीय बैंक, फंड मैनेजर्स, स्वतंत्र निवेशक आदि ये सभी लोग पूरी दुनिया में अलग अलग एक्सचेंज पर सोने की खरीदारी कर रहे हैं । सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड उंचाई पर है ।

            दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की खरीदारी  शेयर बाजार में  गिरावट और अर्थव्यवस्था में संकट के दौर में तमाम फंड मैनेजर पोर्टफोलियो में सोने की हिस्सेदारी बढ़ाते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि सोना सेफ हैवन इन्वेस्टमेंट यानी सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। केंद्रीय बैंक, फंड मैनेजर्स, स्वतंत्र निवेशक आदि ये सभी लोग पूरी दुनिया में अलग अलग एक्सचेंज पर सोने की खरीदारी कर रहे हैं । सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड उंचाई पर है ।  इसका असर भी दोनों धातुओं की कीमतों पर पड़ रहा है।  वहीं डॉलर सूचकांक आज 0.5% गिरकर अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले कई साल के निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे सोना अन्य देशों के लिए सस्ता हो गया है, जिससे इसकी खरीददारी तेज हो गई है। भारत में इस साल अब तक सोने की कीमतों में 30% से अधिक की वृद्धि हुई है। विश्लेषकों का कहना है कि औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद से चांदी बढ़ी है।

इसका असर भी दोनों धातुओं की कीमतों पर पड़ रहा है।  वहीं डॉलर सूचकांक आज 0.5% गिरकर अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले कई साल के निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे सोना अन्य देशों के लिए सस्ता हो गया है, जिससे इसकी खरीददारी तेज हो गई है। भारत में इस साल अब तक सोने की कीमतों में 30% से अधिक की वृद्धि हुई है। विश्लेषकों का कहना है कि औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद से चांदी बढ़ी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें