सोने-चांदी के रेट में बदलाव, देखें 14 से 24 कैरेट Gold के लेटेस्ट भाव
Gold Price Today 19 May 2023: सर्राफा बाजारों में अब गोल्ड की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से 1437 रुपये सस्ती है। बता दें 6 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर था
Gold Price Today 19 May 2023: आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 172 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 60302 रुपये के रेट से खुला। वहीं, चांदी 338 रुपये महंगी होकर होकर 71834 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। अब 14 कैरेट सोना 35277 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 45227 रुपये रह गया है। आईबीजेए के मुताबिक आज 22 कैरेट सोने की कीमत 55237 रुपये और 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 60061 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
ऑल टाइम हाई से 1437 रुपये सस्ता है सोना
सर्राफा बाजारों में अब गोल्ड की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से 1437 रुपये सस्ती है। बता दें 6 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 60302 1809.06 62,111.06 68,322.17
Gold 995 (23 कैरेट) 60061 1801.83 61,862.83 68,049.11
Gold 916 (22 कैरेट) 55237 1657.11 56,894.11 62,583.52
Gold 750 (18 कैरेट) 45227 1356.81 46,583.81 51,242.19
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35277 1058.31 36,335.31 39,968.84
Silver 999 (रुपये प्रति किलो) 71834 2155.02 73,989.02 81,387.92
सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।