टूट गया सोना-चांदी का भाव: आज ₹869 तक सस्ती हुई चांदी, फटाफट चेक करें 10 ग्राम गोल्ड के रेट्स
भारत में सोने की दरें 9 महीने के हाई के करीब पहुंच गईं। जबकि ग्लोबल रेट्स पर नज़र रखते हुए चांदी भी बढ़ी है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.3% बढ़कर 54,310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

Gold Price Today 15 Dec: दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 420 रुपये टूटकर 57,554 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले सत्र में पीली धातु का भाव 54,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तर्ज पर चांदी भी 869 रुपये के नुकसान से 68,254 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,788 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी भी गिरावट के साथ 23.14 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ''अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल ने कहा है कि मुद्रास्फीति को लक्षित स्तर पर लाने के लिए अगले साल ब्याज दरों में और बढ़ोतरी संभव है। इससे कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने के भाव नीचे आ गए।''
यह भी पढ़ें- निवेश का मौका! 20 दिसंबर से आ रहा एक और IPO, प्राइस बैंड 234-247 रुपये तय, चेक करें अन्य डिटेल
9 महीने के हाई पर सोना
भारत में सोने की दरें 9 महीने के हाई के करीब पहुंच गईं। जबकि ग्लोबल रेट्स पर नज़र रखते हुए चांदी भी बढ़ी है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.3% बढ़कर 54,310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 0.4% बढ़कर 68,072 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।