Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price on Raksha Bandhan Gift of gold jewelery to your loving sister 18 carat gold price came to Rs 39261 - Business News India

Gold Price Today: रक्षा बंधन पर बहना को गिफ्ट करें सोने का गहना, ₹39261 पर आया 18 कैरेट गोल्ड का भाव

आज रक्षाबंधन पर अपनी बहना को सोने का गहना देकर खुश कर दें। जेवर बनाने में अधिकतर इस्तेमाल होने वाला 18 कैरेट गोल्ड अब सस्ता होकर 39261 रुपये पर आ गया है। इसमें जीएसटी और मुनाफा नहीं जुड़ा है।

Drigraj Madheshia दृगराज मद्धेशिया, नई दिल्लीThu, 11 Aug 2022 12:39 PM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price Today 11th August 2022:  आज रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) पर अपनी बहना को सोने का गहना देकर खुश कर दें। जेवर बनाने में अधिकतर इस्तेमाल होने वाला 18 कैरेट गोल्ड अब सस्ता होकर 39261 रुपये पर आ गया है। आज सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव गिर गए हैं। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट शुद्ध सोना बुधवार के बंद भाव 52348 के मुकाबले आज यानी गुरुवार को 124 रुपये गिरकर 52224 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी महज 8 रुपये कमजोर होकर 58436 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब  शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से  56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से केवल 4030 रुपये ही सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 17572 रुपये सस्ती है। 

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 53790 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 59169 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 60189 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 66207 रुपये में देगा।
 
22 व 23 कैरेट गोल्ड के भाव

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 52015 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 58933 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  47837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। तीन फीसद GST के साथ यह 49272 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी  मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 54199 रुपये का पड़ेगा।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39168 रुपये

वहीं, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39168 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  40343 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 44377 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव 30551 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 31467 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 34614 रुपये का पड़ेगा। 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें