Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price on Navratri 2023 today sone ka bhav 9000 rupees costly since last year silver rate hike 14k rupees - Business News India

नवरात्रि पर ₹9000 महंगा हुआ सोना, चांदी ₹14683 महंगी, खरीदारी से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Price on Navratri 2023: आज से नवरात्रि का त्योहार का शुरू हो गया है। नवरात्रि के दौरान सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप इस नवरात्रि गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको झटका लग सकता है

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Oct 2023 09:08 PM
share Share
Follow Us on

Gold Price on Navratri 2023: आज से नवरात्रि का त्योहार का शुरू हो गया है। नवरात्रि के दौरान सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप इस नवरात्रि गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको तगड़ा झटका लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले नवरात्रि के मुकाबले इस साल नवरात्रि पर सोना करीबन 9,000 रुपये तक महंगा हो गया है। बता दें कि पिछले साल नवरात्रि के पहले दिन 999 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 49492 प्रति 10 ग्राम रुपये थी। आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, वर्तमान में 10 ग्राम सोने के भाव 58,396 रुपये प्रति 10 ग्राम है। बता दें कि यह रेट 13 अक्टूबर, शुक्रवार का है। शनिवार और रविवार को रेट अपडेट नहीं होते हैं।  

सप्ताहभर में 1,000 रुपये बढ़ गए दाम 
आपको बता दें कि सोने के रेट में पिछले एक सप्ताह से तेजी देखी जा रही है। सप्ताहभर में 999 प्योरिटी वाला सोना 1,064 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है।  वहीं,  995 प्योरिटी वाला सोना सप्ताहभर में 1,061 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गया है। इतना ही नहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 974 रुपये प्रति दस ग्राम और  750 प्योरिटी वाला सोना 798 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है। 

क्या है चांदी के रेट
चांदी की कीमत (Silver rate) की बात करें तो इसमें पिछले नवरात्रि से इस नवरात्रि तक में 14,683 रुपये की तेजी आई है। बता दें कि पिछले साल नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हुई थी। इस दिन 1 किलो चांदी की कीमत 55048 रुपये थी। वहीं, पिछले एक सप्ताह में चांदी 1,238 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है। आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने से सोने और चांदी  की कीमतों में तेजी आई है। 


 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें