Gold Price: सोना 53000 के पार पहुंच रचा इतिहास, चांदी की कीमत में एक और बड़ा उछाल
Gold Price Today 29th July 2020: बुधवार को सोने के हाजिर भाव में एक और बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोने का मूल्य 507 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर...
Gold Price Today 29th July 2020: बुधवार को सोने के हाजिर भाव में एक और बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोने का मूल्य 507 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 52927 रुपये पर खुला, लेकिन शाम को यह 53013 रुपये पर बंद हुआ। यह एक नया रिकॉर्ड है। जबकि, दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 54000 रुपये प्रति 10 के करीब पहुंच गया है। वहीं चांदी एक दिन की गिरावट के बाद आज फिर चढ़ गई है। चांदी के रेट में 1570 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है।
यह भी पढ़ें: सोना 7 दिन में 3248 तो चांदी 10385 रुपये उछली
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 29 जुलाई 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...
29 जुलाई का फाइनल रेट
धातु | 29 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 28 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 54000 के करीब
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 710 रुपये के पर्याप्त सुधार के साथ 53,797 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।इससे पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को सोने का बंद भाव 53,087 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी भी 313 रुपये की पर्याप्त तेजी के साथ 65,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। मंगलवार को यह 65,227 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ 1,958.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव भी स्थिरता का रुख लिए 24.27 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''निवेशकों को बाजार के भविष्य के संकेतों के लिए फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों का इंतजार है, जिसके कारण सोने में सुस्ती का रुख बना रहा।
सुबह का रेट
धातु | 29 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 28 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
यह भी पढ़ें: महंगाई की मार: आलू के तेवर तीखे, टमाटर हुआ और लाल पर रो रहा प्याज
क्यों बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम
केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। इससे शेयर बाजारों में जहां अनिश्चितता का माहौल है वहीं रियल एस्टेट भी पस्त पड़ा है। इस दौर निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित सोना ही नजर आ रहा है। निवेशकों का रुझान गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ और बॉन्ड की तरफ बढ़ा है। यही वजह है कि सोने के रेट बढ़ते जा रहे हैं। वहीं कोरोनावायरस संक्रमण के कारण खनन कार्य प्रभावित होने और आपूर्ति बाधित होने से चांदी की कीमतों में ज्यादा तेजी देखी जा रही है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।