₹68,000 तक पहुंच सकता है गोल्ड का भाव! 12 महीने में ₹8000 महंगा हुआ सोना
बीते वर्ष के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने निवेशकों को सिर्फ निराश ही किया है। लेकिन इस दौरान गोल्ड ने अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। मार्केट में उतार और चढ़ाव के बीच एक्सपर्ट्स का भरोसा गोल्ड पर कायम है।
Gold Price Today: बीते वर्ष के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने निवेशकों को सिर्फ निराश ही किया है। लेकिन इस दौरान गोल्ड ने अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। मार्केट में उतार और चढ़ाव के बीच एक्सपर्ट्स का भरोसा गोल्ड पर कायम है। उनका मानना है कि मौजूदा फाइनेंशिएल ईयर में गोल्ड का भाव 68,000 रुपये के लेवल तक जा सकता है। यानी मौजूदा प्राइस से 20 प्रतिशत तक गोल्ड का भाव अगले एक साल के दौरान चढ़ सकता है।
12 महीने में 8000 रुपये महंगा हुआ गोल्ड
बीते फाइनेंशिएल ईयर में गोल्ड की कीमतों में 8000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला। जिस वजह से सोना 60 हजारी हो गया है। पिछले हफ्ते 31 मार्च को 5 जून को मैच्योर होने वाले गोल्ड की कीमतों में 295 रुपये या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है।
सोने की कीमतों को लेकर एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं?
एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च वाइस प्रेसीडेंट जतीन त्रिवेदी कहते हैं, “घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में पिछले वित्त वर्ष के दौरान 8000 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा देखने को मिला था। जिस वजह से सोने का भाव 52,000 रुपये से 60,000 रुपये तक पहुंच गया है। इस दौरान निफ्टी ने निवेशकों को फ्लैट रिटर्न दिया है।” वे कहते हैं, “गोल्ड ने एक बार खुद को साबित किया है। मौजूदा वित्त वर्ष भी गोल्ड के लिए अच्छा दिखाई दे रहा है। इस फाइनेंशिएल ईयर में गोल्ड की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल सकता है।”
एलकेपी सिक्योरिटीज से जुड़े एनालिस्ट का मानना है कि इस वित्त वर्ष में गोल्ड का भाव आसानी से 66,000 रुपये से 68,000 रुपये के लेवल तक जा सकता है। अगर मार्केट का स्वभाव बुलिश नजर आया तो निवेशकों को 20 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल सकता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।