Gold Price Latest Rise in the price of gold and silver today silver rose by Rs 957 Gold Price Latest: सोने-चांदी के भाव में उछाल, आज 957 रुपये उछली चांदी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Gold Price Latest Rise in the price of gold and silver today silver rose by Rs 957

Gold Price Latest: सोने-चांदी के भाव में उछाल, आज 957 रुपये उछली चांदी

Sona Bhav Aaj: एमसीएक्स पर सोना आज 54100 के पार चला गया है। वहीं, चांदी (Silver Price Today) 67343 के ऊपर है। जबकि, सर्राफा बाजारों में भी आज सोने-चांदी के भाव में उछाल दर्ज की जा रही है।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 Dec 2022 12:33 PM
share Share
Follow Us on
Gold Price Latest: सोने-चांदी के भाव में उछाल, आज 957 रुपये उछली चांदी

Gold Price 9 December: एमसीएक्स पर सोना आज 54100 के पार चला गया है। वहीं, चांदी 67343 के ऊपर है। जबकि, सर्राफा बाजारों में भी आज सोने-चांदी के भाव में उछाल दर्ज की जा रही है। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 2340 रुपये सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब केवल 9693 रुपये सस्ती है।

आज यानी शुक्रवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 134 रुपये महंगा होकर 53914 रुपये के औसत भाव पर खुला। वहीं, चांदी भी 957 रुपये उछल कर 66315 रुपये प्रति किलो पर खुली।


जीएसटी समेत सोने के ताजा भाव

आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 55531 रुपये है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 55308 रुपये है। आज यह 53698 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 60839 रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 64000 रुपये के करीब पहुंच जाएगा।

मेकिंग चार्ज और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद ये है रेट

22 कैरेट गोल्ड की कीमत 49385 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब 3 फीसद जीएसटी के साथ इस सोने की कीमत 50866 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 62500 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट 40436 रुपये प्रति 10  ग्राम है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 41649 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 53200 रुपये पड़ेगा।

बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।