Gold Price Today 19 June 2020: सोना सस्ता होने के आसार कम, दिल्ली सर्राफा बाजार में 48,300 के पार, जानें देशभर का ताजा भाव
Gold-Silver Price Today 19th june 2020: देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव में शुक्रवार को भी तेजी देखने को मिली। 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 157 रुपये चढ़कर 47653 रुपये पर पहुंच...
Gold-Silver Price Today 19th june 2020: देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव में शुक्रवार को भी तेजी देखने को मिली। 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 157 रुपये चढ़कर 47653 रुपये पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट सोने का भाव भी 156 बढ़कर 47462 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 144 रुपये तेज होकर 43650 और 18 कैरेट का 35740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत में 265 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई, जबकि दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 48,334 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) सोने-चांदी की रोजाना दो बार औसत कीमत अपटेड करती है। ibjarates के मुताबिक 19 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे...
19 जून का फाइनल रेट
धातु | 19 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 18 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
दिल्ली सर्राफा बाजार में 48,334 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया सोना
सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 144 रुपये की तेजी के साथ 48,334 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पहले बृहस्पतिवार के कारोबार में सोना 48,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 150 रुपये की तेजी के साथ 49,160 रुपये प्रति किग्रा हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 49,010 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।
सोने-चांदी के दाम में तेजी की यह वजह
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''रुपये की विनिमय दर घटने और अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 144 रुपये की तेजी रही। अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने तथा कोविड-19 के बढते मामलों से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के कारण शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया छह पैसे की गिरावट दर्शाता 76.20 (प्रारंभिक आंकड़ा) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोने की कीमत लाभ के साथ 1,729 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.49 डॉलर प्रति औंस थी। उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण शुक्रवार को सोने में तेजी जारी रही।
19 जून सुबह का रेट
धातु | 19 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 18 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।
वैश्विक संकेतों, हाजिर मांग के चलते सोना वायदा भाव में तेजी
वहीं सोना वायदा भाव शुक्रवार को 72 रुपये तक चढ़ गया। हाजिर बाजार में मांग के चलते सटोरियों के सौदे बढ़ाने से यह तेजी देखी गई। एमसीएक्स पर अगस्त डिलिवरी के अनुबंध सौदों में सोना वायदा भाव 72 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत चढ़कर 47,427 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसके लिए 13,825 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.35 प्रतिशत बढ़कर 1,737.10 डॉलर प्रति औंस रहा।
पहले पता कर लें सोने का रेट
अगर आप सोना या चांदी खरीदने या बेचने जा रहे हैं तो पहले सोने का रेट जरूर पता कर लें। पहले से भाव का पता होने पर ज्वैलर से आप अच्छा दाम हासिल कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति IBJA यानी इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट https://ibjarates.com/ पर जाकर स्पॉट का रेट पता कर सकता है। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।
इनपुट :भाषा
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।