Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price jumped by Rs 1727 per 10 grams and silver by Rs 3027 Kg In April 2020

9 दिन में सोना 1727 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 3027 रुपये Kg चढ़ी

Gold Price In Lockdown: कोरोना के कहर से दुनिया भर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल मची हुई। वहीं भारत में सर्राफा बाजर बंद हैं इसके बावजूद सोने-चांदी के रेट में आग लगी हुई है।  इंडियन बुलियन एंड...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 April 2020 02:31 PM
share Share

Gold Price In Lockdown: कोरोना के कहर से दुनिया भर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल मची हुई। वहीं भारत में सर्राफा बाजर बंद हैं इसके बावजूद सोने-चांदी के रेट में आग लगी हुई है।  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक इस महीने सोना 1727 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 45201 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। एक अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल के बीच चांदी 3027 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़कर 42320 रुपये पर पहुंच गई है। 

डेट सोना 999 रुपये प्रति 10ग्राम

चांदी 999 रुपये प्रति किलो ग्राम

01 अप्रैल 2020 43,474.00 39,250.00 09 अप्रैल 2020 45,201.00 42,320.00

बता दें एसोसिएशन दिन में दो बार सोन-चांदी का रेट अपडेट करता है।  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है और लॉकडाउन में भी कुछ फर्मों को कारोबार करने की मंजूरी मिली हुई है।

खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है। वहीं देशव्यापी बंदी की वजह से गुरुवार को देशभर में सोने का हाजिर बाजार बंद रहा। कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन की बंदी लागू है। 

राजेश खोसला के  मुताबिक  बाजार में लोग जिस कीमत पर सोना ज्‍वैलर्स से खरीदते हैं, वह हाजिर भाव होता है। ज्यादातर शहरों के सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य मिलकर बाजार खुलने के समय दाम तय करते हैं। अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतें अलग-अलग होती हैं। सर्राफा बाजार में सोने की कीमत शुद्धता के आधार पर तय होती है। वहीं एमसीएक्स वायदा बाजार में जो दाम आते हैं, उसमें वैट, लेवी एवं लागत जोड़कर दाम घोषित किए जाते हैं।

बता दें दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1619944 पर पहुंच गई है और इससे मरने वालों की संख्या भी एक लाख पार कर गई है। वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में 1035 मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के चपेट में आने वालों की संख्या 7,447 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है, जिससे कोविड-19 महामारी मरने वालों का आंकड़ा 239 पहुंच गया है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें