Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price jumped and silver flight continues on Rakshabandhan know rate today

सोने-चांदी की उड़ान जारी, जानें आज का रेट

Gold Price Today 3rd August 2020: सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। अगस्त के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में उछाल देखने को मिल रही है। रक्षाबंधन...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Aug 2020 08:03 AM
share Share
Follow Us on

Gold Price Today 3rd August 2020: सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। अगस्त के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में उछाल देखने को मिल रही है। रक्षाबंधन के दिन देशभर के सर्राफा बाजारों सोना 54000 से बस 48 रुपये कम पर खुला, बाद में 53976 पर बंद हुआ। वहीं चांदी ने सुबह  942 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाई बाद में 795 रुपये की उछाल के बाद 64770 रुपये पर बंद हुई। 

पिछले महीने सोने ने कई रिकॉर्ड स्थापित किए। आखिरी दिन सोना अपने ऑल टाइम हाई से थोड़ा नीचे बंद हुआ था। जुलाई में सोने ने करीब 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम की छलांग लगाई वहीं चांदी इस मामले में सोने से आगे निकल गई। चांदी जुलाई में 14320 रुपये प्रति किलो चढ़ी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 3 अगस्त को 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे..

3 अगस्त का फाइनल रेट

धातु 3 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 31 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 53976 53743 233 Gold 995 (23 कैरेट) 53760 53528 232 Gold 916 (22 कैरेट) 49442 49229 213 Gold 750 (18 कैरेट) 40482 40307 175 Gold 585 ( 14 कैरेट) 31576 31440 136 Silver 999 64770 Rs/Kg 63975 Rs/Kg 795 Rs/Kg

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 54,678 पर पहुंचा

रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 185 रुपये की तेजी के साथ 54,678 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।  शुक्रवार को बंद भाव 54,493 रुपये प्रति 10 ग्राम था।  चांदी भी 1,672 रुपये उछाल के साथ 66,742 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। शुक्रवार को यह 65,070 पर बंद हुई थी। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''रुपये की विनिमय दर में गिरावट के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 185 रुपये की तेजी आई।  घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के बीच अमेरिकी डॉलर के अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर सोमवार का 20 पैसे की गिरावट दर्शाती 75 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) से नीचे बंद हुई।

3 अगस्त सुबह का रेट

धातु 3 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 31 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 53952 53743 209 Gold 995 (23 कैरेट) 53736 53528 208 Gold 916 (22 कैरेट) 49420 49229 191 Gold 750 (18 कैरेट) 40464 40307 157 Gold 585 ( 14 कैरेट) 31562 31440 122 Silver 999 64917 Rs/Kg 63975 Rs/Kg 942 Rs/Kg

यह भी पढ़ें: एलपीजी सिलेंडर पर इस महीने में भी नहीं मिलेगी सब्सिडी

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,701 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 127 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,701 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 615 लॉट के लिये कारोबार हुआ। हालांकि, सोने के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 119 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,564 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 16,525 लॉट के लिये कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,989.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।

हाजिर मांग के कारण चांदी वायदा कीमतों में तेजी

सकारात्मक वैश्विक संकेतों और मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 516 रुपये की तेजी के साथ 65,500 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 516 रुपये अथवा 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,500 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 13,814 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सकारात्मक घरेलू बाजार के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायादा कीमतों में तेजी आई।  वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.45 डॉलर प्रति औंस हो गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें