सोना 35 हजार के करीब, जानें किन कारणों से बढ़ रहे हैं दाम
सोने का भाव मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर 35 हजार की रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गया। एमसीएक्स पर सोने का भाव 403 रुपए की तेजी के साथ 34,844 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। घरेलू बाजार...
सोने का भाव मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर 35 हजार की रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गया। एमसीएक्स पर सोने का भाव 403 रुपए की तेजी के साथ 34,844 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। घरेलू बाजार में भी सोना 200 रुपये की बढ़त के साथ 34,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। कमोडिटीज विशेषज्ञों का कहना है कि सोने में तेजी का सिलसिला आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।.
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च (कमोडिटी एंड करंसी), अनुज गुप्ता ने हिन्दुस्तान को बताया कि सोने का भाव दिवाली तक 37 से 38 हजार रुपये तक पहुंच सकता है। जून महीने में अब तक सोने में करीब 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है। यह तेजी आगे भी जारी रहेगी। अमेरिका-ईरान तनाव के बीच निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ा है। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय जौहरियों की मांग बढ़ने तथा सकारात्मक वैश्विक रुख से सोने में मजबूती आई। वैश्विक बाजार में भी सोने में तेजी रही। न्यूयॉर्क में सोना बढ़त के साथ 1,429.80 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी लाभ के साथ 15.52 डॉलर प्रति औंस पर रहा। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सोना छह महीने के उच्चस्तर पर चल रहा है।
इन कारणों से तेजी
1. कहां तक जा सकते हैं भाव अनुज के अनुसार एमसीएक्स पर सोना दिवाली तक 38 हजार का भाव छू सकता है। इसके पहले 20 फरवरी को सोना एमसीएक्स पर 34031 का स्तर पर गया था। अगले महीने यानी जुलाई के अंत तक सोना 36 हजारी हो सकता है।
2. डॉलर में कमजोरी दुनियाभर में 60-65% कारोबार डॉलर में होता है। लिहाजा, डॉलर में कमजोरी आने से निवेशकों का रुझान सोने के प्रति बढ़ा है, क्योंकि यह निवेशक का सुरक्षित जरिया है।
3. फेड द्वारा ब्याज घटाने की उम्मीद कमोडिटी बाजार के जानकार के अनुसार, अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दर में कटौती के संकेत से भी सोने में उछाल आया है।
4. अमेरिका-ईरान के बीच टकराव अमेरिका और ईरान के बीच जारी टकराव से दुनिया भर के निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर जा रहे हैं। इससे वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतें में तेजी जारी है।
5. को सोने का भाव पहली बार 35 हजार रुपये के पार गया था
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।