रक्षाबंधन से पहले सोने के दाम में आई गिरावट, जानें नया रेट
रक्षाबंधन से दो दिन पहले दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना रिकॉर्ड स्तर से फिसलता हुआ मंगलवार को 100 रुपये की नरमी के साथ 38,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया जबकि चाँदी 955 रुपये की छलाँग लगाकर...
रक्षाबंधन से दो दिन पहले दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना रिकॉर्ड स्तर से फिसलता हुआ मंगलवार को 100 रुपये की नरमी के साथ 38,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया जबकि चाँदी 955 रुपये की छलाँग लगाकर 44,280 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।
विदेशी में दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार वहाँ सोना हाजिर 12.10 डॉलर चमककर 1,523.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया जो अप्रैल 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है। अक्टूबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 18.50 डॉलर की बढ़त में 1,529.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध और आर्थिक मंदी की चिंता में निवेशकों ने पूँजी बाजार में जोखिम लेने की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया है। अमेरिका और चीन के बीच पहले से ही व्यापार युद्ध ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई हुई है। हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों के प्रदर्शन और अजेर्ंटीना के मुद्रा संकट के कारण आर्थिक मंदी की आशंका भी बढ़ गयी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.33 डॉलर (करीब दो प्रतिशत) उछलकर 17.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 100 रुपये टूटकर 38,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये चमककर 28,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गयी।
चाँदी की औद्योगिक माँग आने से इसमें तेजी देखी गयी। चाँदी हाजिर 955 रुपये की बढ़त में 44,280 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चाँदी वायदा गत दिवस के 43,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपये चढ़कर क्रमश: 89 हजार और 90 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुँच गये।
दिल्ली सरार्फा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 38,370 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 38,200 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 44,280 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 43,000 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 89,000 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 90,000 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 28,800 रुपये
नवंबर तक 40000 पहुंच सकता है सोने का भाव, जानें क्यूं बढ़ रहे हैं दाम
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।