Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price is down before Raksha bandhan festival because of less demand

रक्षाबंधन से एक दिन पहले सोने के दाम में आई जबरदस्त गिरावट, जानें आज का नया रेट

रक्षाबंधन से एक दिन पहले दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना रिकॉर्ड स्तर से फिसलता हुआ बुधवार को 425 रुपये की डुबकी के साथ 37,945 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जबकि चाँदी 30 रुपये चढ़कर 44,310 रुपये प्रति...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 14 Aug 2019 04:44 PM
share Share

रक्षाबंधन से एक दिन पहले दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना रिकॉर्ड स्तर से फिसलता हुआ बुधवार को 425 रुपये की डुबकी के साथ 37,945 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जबकि चाँदी 30 रुपये चढ़कर 44,310 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।

मंगलवार को विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में तेज गिरावट के बाद आज भाव 1500 डालर प्रति ट्राय औंस पर टिके रहे। हांगकांग में अशांति और वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी पड़ने की आशंका में सोने पर दबाव नजर आया। लंदन एवं न्यूयॉर्क में  मंगलवार को सोना हाजिर 12.10 डॉलर चमककर 1,523.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया था जो अप्रैल 2013 के बाद का उच्चतम स्तर था । अक्टूबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 18.50 डॉलर की बढ़त में 1,529.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। हालांकि बाद में शुरुआती रिकार्ड तोड़ तेजी इन रिपोटोर्ं के बीच गायब हो गई कि चीन के कुछ उत्पादों पर अमेरिका शुल्कों में देरी तथा दोनों देश व्यापार पर बातचीत जारी रखने के लिए सहमत हो गए हैं।

एमसीएक्स में अक्टूबर के लिए सोने का वायदा मंगलवार के रिकार्ड भाव 38,666 रुपए से घटकर 37,779 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। सोने की तुलना में चांदी अपने हाल के ऊंचे स्तर 44,584 रुपए की तुलना में 43,146 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 425 रुपये टूटकर 37,945 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट से 37,775 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया । आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये घटकर  28,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गयी।

छिटपुट औद्योगिक माँग में तेजी से तेजी बरकरार रही। चाँदी हाजिर 30 रुपये की बढ़त से 44,310 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चाँदी वायदा 43,230 रुपये प्रति किलोग्राम पर मजबूत रहा। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपये घटकर  क्रमश: 88 हजार और 89 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रह गया।

दिल्ली सरार्फा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम..... : 37945 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम .......:  37775 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम.....:  44,310 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम....: 43,230 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा...: 88,000 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा.: 89,000 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम.............:  28,700 रुपये
रक्षाबंधन से पहले सोने के दाम में आई गिरावट, जानें नया रेट 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें