Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price huge down above 1300 rupees silver also drop 1697 rupees check one week sone chandi ke rates - Business News India

खुशखबरी: 1300 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी 1696 रुपये सस्ती, जानिए सप्ताहभर के रेट्स

सोने और चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी सप्ताह में सोने-चांदी के रेट (Gold silver price) में बड़ी गिरावट देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 July 2022 03:09 PM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Weekly Prices: सोने और चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी सप्ताह में सोने-चांदी के रेट (Gold silver price) में बड़ी गिरावट देखी गई। पिछले एक सप्ताह में सोना (Gold Price Today) 1,365 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत (Silver Price Today) में 1,696 रुपये तक की गिरावट आई है।

सप्ताहभर में सोने-चांदी के दाम गिरे
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association-IBJA) के मुताबिक, बिजनेस वीक (4 से 8 जुलाई) में सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आई है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 4 जुलाई 2022 (सोमवार) की शाम को 24 कैरेट का सोना (Gold Rate) 5,2218 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 8 जुलाई (शुक्रवार) को 50853 रुपये पर आ गया। इस दौरान 24 कैरेट सोने के दाम में 1,365 रुपये की गिरावट है।

जानिए कैरेट वाइज सोने का रेट
995 यानी 22 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 1360 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, 916 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 1251 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है। वहीं, 18 कैरेट का सोना सप्ताहभर में यानी सोमवार के 39164 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 1,024 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 38140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 14 कैरेट का सोना सोमवार के 30548 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 799 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 29,749 रुपये प्रति दस ग्राम का हो गया।

शनिवार और रविवार को नहीं जारी होता है रेट
गौरतलब कि इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) छुट्टी के कारण  शनिवार और रविवार को सोने-चांदी का रेट जारी नहीं करती है। IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें