Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price hiked on Rakshabandhan silver prices fall 22 carat gold has crossed rs 48000 - Business News India

Gold Price Today: रक्षाबंधन पर सोना महंगा, चांदी के गिरे भाव, 48000 के पार पहुंचा 22 कैरेट गोल्ड

अब  शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से  56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से केवल 3773 रुपये ही सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 17518 रुपये सस्ती है। 

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 Aug 2022 07:44 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price Today 12th August 2022:   रक्षा बंधन के मौके पर आज सर्राफा बाजारों में सोने के भाव में जहां मामूली उछाल आया है वहीं, चांदी के भाव गिर गए हैं। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट शुद्ध सोना गुरुवार के बंद भाव 52460 के मुकाबले आज यानी शुक्रवार को महज 21 रुपये चढ़कर 52481 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 210 रुपये कमजोर होकर 58490 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। 

अब  शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से  56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से केवल 3773 रुपये ही सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 17518 रुपये सस्ती है। 

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 54055 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 59460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 60244 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 66269 रुपये में देगा।
 
22 व 23 कैरेट गोल्ड के भाव

आज 23 कैरेट गोल्ड 52271 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 59223 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  48073 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। तीन फीसद GST के साथ यह 49515 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 54466 रुपये का पड़ेगा।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39361 रुपये

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39361 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  40541 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 44596 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव 30701 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 31622 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 34784 रुपये का पड़ेगा। 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख