Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price gain Rs 6693 in 13 days silver jumped Rs 21272 Why prices are increasing

सोना 13 दिन में 6693 रुपये उछला, चांदी ने लगाई 21272 रुपये की छलांग, जानें क्यों बढ़ रहे दाम

पिछले 13 कारोबारी दिनों में गोल्ड के मुकाबले सिल्वर करीब साढ़े तीन गुनी रफ्तार से भागी है। 20 जुलाई से 6 अगस्त के बीच सोने का हाजिर भाव जहां 6693 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा है तो वहीं चांदी 21272...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Aug 2020 10:30 AM
share Share
Follow Us on

पिछले 13 कारोबारी दिनों में गोल्ड के मुकाबले सिल्वर करीब साढ़े तीन गुनी रफ्तार से भागी है। 20 जुलाई से 6 अगस्त के बीच सोने का हाजिर भाव जहां 6693 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा है तो वहीं चांदी 21272 रुपये प्रति किलो मजबूत हुई है। 20 जुलाई को सर्राफा बाजार में सोना 49217 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा था। जबकि चांदी 52345 रुपये किलो के रेट से बिक रही थी। जबकि 6 अगस्त को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का औसत हाजिर भा 55914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया तो वहीं चांदी 73617 रुपये किलो पर पहुंच गई। सोना अपने ऑल टाइम हाई पर है।

सोने-चांदी के दाम तेजी के 5 कारण

दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी

डॉलर इंडेक्स में पिछले दो साल में यह सबसे बड़ी गिरावट है, जिससे सोना अन्य देशों के लिए सस्ता हो गया है। केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि डॉलर के कमजोर होने से सोने के भाव में तेजी आ रही है।

dollar istock

अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर

कोरोना वायरस से निपटने और चीन द्वारा हांगकांग के लिए एक सख्त नया सुरक्षा कानून थोपने की वजह से अमेरिका और चीन में एक नए शीत युद्ध की शुरुआत हो चुकी है। वहीं अमेरिका के वायरस रिलीफ पैकेज पर अनिश्चितता के कारण सोने के भाव बढ़ रहे हैं। 

us china dollar system

कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण 

कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। इससे शेयर बाजारों में जहां अनिश्चितता का माहौल है वहीं रियल एस्टेट भी पस्त पड़ा है। इस दौर निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित सोना ही नजर आ रहा है। निवेशकों का रुझान गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ और बॉन्ड की तरफ बढ़ा है। 

more than 10 thousand patients increased in three days of corona in delhi

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट से निवेशक डरे

कोरोना संकट की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है। दुनियाभर के शेयर बाजारों में अनिश्चितता का माहौल है। कई देशों को कोविड-19 संक्रमण के सेकेंड वेब की आशंका ने दोबारा लॉकडाउन करने पर मजबूर होना पड़ा। इसका असर शेयर बाजारों पर पड़ रहा है। इस उथल-पुथल भरे माहौल में निवेशक इक्विटी के बजाय सोने-चांदी को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं।

a man reacts as he looks at a screen displaying the sensex results on the facade of the bombay stock

दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की खरीदारी 

शेयर बाजार में  गिरावट और अर्थव्यवस्था में संकट के दौर में तमाम फंड मैनेजर पोर्टफोलियो में सोने की हिस्सेदारी बढ़ाते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि सोना सेफ हैवन इन्वेस्टमेंट यानी सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। केंद्रीय बैंक, फंड मैनेजर्स, स्वतंत्र निवेशक आदि ये सभी लोग पूरी दुनिया में अलग अलग एक्सचेंज पर सोने की खरीदारी कर रहे हैं । सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड उंचाई पर है ।

पिछले 13 कारोबारी दिन में ऐसी रही सोने-चांदी की चाल

तारीख गोल्ड रेट (रुपये/10 ग्राम) सिल्वर रेट (रुपये/ किलो ग्राम)
06 अगस्त 2020 55914 73617
05 अगस्त 2020 55448 71200
04अगस्त 2020 54004 64735
03अगस्त 2020 53976 64770
30 जुलाई 2020 53,743 63,975
29 जुलाई 2020 53,013 64,300
28 जुलाई 2020 52,465 62,730
27 जुलाई 2020 52,369 64,505
24जुलाई 2020 51,124 59,885
23 जुलाई 2020 50,703 60,785
22 जुलाई 2020 50181 59170
21 जुलाई 2020 49440 54850
20 जुलाई 2020 49,217 52,345

स्रोत: ibja 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें