Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price falls today sliver bacame more cheaper check latest rates of sona-chandi

सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में भारी गिरावट; फटाफट चेक करें आज का रेट 

अमेरिका के सेंट्रल बैंक के द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर सोने और चांदी की कीमतों में आज देखने को मिला है। MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 0.6 प्रतिशत लुढ़क कर 54,352 रुपये पर आ गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीThu, 15 Dec 2022 10:16 AM
share Share

अमेरिका के सेंट्रल बैंक के द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर सोने और चांदी (Gold-Silver Price) की कीमतों में आज देखने को मिला है। एमसीएक्स (MCX) पर 10 ग्राम सोने का भाव 0.6 प्रतिशत लुढ़क कर 54,352 रुपये के लेवल पर आ गया है। वहीं, चांदी की कीमतों में 1.7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के बाद 1 किलो चांदी की कीमत 68,145 रुपये हो गई है। बता दें, इसी सप्ताह सोने का भाव भारतीय बाजार में 9 महीने के सबसे उच्चे स्तर 55,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। 

यूएस फेड के द्वारा इंटररेस्ट बढ़ाए जाने का असर ग्लोबल मार्केट में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है। हालांकि, वैश्विक बाजार में सोने का भाव में कमी देखने को मिली है। हालांकि, गिरावट के बावजूद भी 1806.11 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर बना हुआ है। बता दें, अमूमन सोने को महंगाई से बचाव के लिए जाना जाता है। लेकिन हाई इंटरेस्ट रेट्स बुलियन की अपील को दबाती हैं। 

इंवेस्टर्स की निगाह ECB पर

यूएस फेड के द्वारा इंटरेस्ट में इजाफे के बाद अब इंवेस्टर्स की निगाह यूरोपियन सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैंड पर टिकी हुई हैं। जोकि संभव है कि यहां भी यूएस फेड की तरफ कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। मेहाता इक्विटी के राहुल बताते हैं, “हमें उम्मीद है कि ईसीबी और यूरोपियन यूनियन की बैठकों से पहले बुलियन प्राइस में उतार और चढ़ाव देखने को मिल सकता है। गोल्ड का सपोर्ट प्राइश 1788-1774 डॉलर और चांदी का सपोर्ट प्राइस 23.95-24.18 डॉलर है। भारतीय रुपये में देखें तो सोने का सपोर्ट प्राइस ₹54,420-54,250 और चांदी का सपोर्ट प्राइस 69,520–69,980 है।”

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें