सोने का भाव 11 महीने के निचले स्तर पर, अब इतना रह गया दाम, खरीदारी का अच्छा मौका!
सोने और चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। सोने का भाव 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखनी को मिल रही है।
Gold Price Down: डॉलर इंडेक्स गुरुवार को 19 साल के हाई स्तर 109.30 पर चढ़ने के साथ लगातार पांचवें सप्ताह सोने की कीमत दबाव में रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत में गिरावट आई है। वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 158 रुपये की गिरावट के साथ 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 158 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 7,335 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
चांदी के दाम भी गिरे
बता दें कि इस समय चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी की घरेलू वायदा कीमत 55,000 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे आ गई है। एमसीएक्स पर शुक्रवार डिलीवरी चांदी का भाव 0.57 फीसद या 314 रुपये की गिरावट के साथ 54,721 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट?
बता दें कि ग्लोबल मार्केट में सोना इस समय 11 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.31 प्रतिशत घटकर 1,700.50 रुपये प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।