सोना सस्ता, चांदी के बढ़े भाव, 43804 रुपये में लाएं 10 ग्राम गोल्ड
Gold Siver Price 18 August: आज 24 कैरेट सोने का रेट 58405 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, 23 कैरेट 58171 और 22 कैरेट 53564 के रेट से बिक रहा है। 18 कैरेट के दाम 43804 रुपये है।
Gold-Silver Price Today 18 Aug 2023: सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव में आज बदलाव देखने को मिल रहा है। सोने के भाव जहां गिरे हैं, वहीं चांदी के रेट में इजाफा हुआ है। अगर आप 18 कैरेट सोना लेने जा रहे हैं तो आज आपको यह बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के 43804 रुपये में 10 ग्राम मिलेगा। दूसरी ओर, आज 24 कैरेट सोना गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले 119 रुपये सस्ते दाम पर खुला जबकि, चांदी में 287 रुपये का उछाल आया है। आज सर्राफा बाजारों गोल्ड 999 का भाव 58405 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। अब एक किलो सिल्वर का भाव 70550 रुपये हो गया है।
बता दें आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
यह भी पढ़ें: आरबीआई के नए नियम से करोड़ों लोगों को मिलेगी राहत, बैंकों को लोन पर पेनल्टी लगाने से रोका
अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 3334 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 6500 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 58405 1752.15 60,157.15 66,172.87
Gold 995 (23 कैरेट) 58171 1745.13 59,916.13 65,907.74
Gold 916 (22 कैरेट) 53564 1606.92 55,170.92 60,688.01
Gold 750 (18 कैरेट) 43804 1314.12 45,118.12 49,629.93
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34167 1025.01 35,192.01 38,711.21
Silver 999 70550 2116.5 72,666.50 79,933.15
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।