Gold price down 400 rupees today on karwa chauth 2023 check silver sone ka bhav - Business News India Karwa chauth से पहले सोने के रेट में बड़ी गिरावट, फटाफट चेक करें डिटेल , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Gold price down 400 rupees today on karwa chauth 2023 check silver sone ka bhav - Business News India

Karwa chauth से पहले सोने के रेट में बड़ी गिरावट, फटाफट चेक करें डिटेल 

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों (Gold Price today) में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने के दाम 400 रुपये घटकर 62,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए।

Varsha Pathak एजेंसी, नई दिल्लीTue, 31 Oct 2023 05:55 PM
share Share
Follow Us on
Karwa chauth से पहले सोने के रेट में बड़ी गिरावट, फटाफट चेक करें डिटेल 

Gold Price on Karwachauth: करवा चौथ से एक दिन पहले आज मंगलवार को सोने के रेट में बड़ी गिरावट आई है। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों (Gold Price today) में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने के दाम 400 रुपये घटकर 62,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने का भाव पिछले कारोबारी सत्र में 62,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, '' सोने की कीमतें पिछले हफ्ते पहुंची कई महीनों के उच्चतम स्तर से नीचे बनी हुई हैं। अमेरिकी बॉन्ड का प्रतिफल बढ़ने के अलावा पश्चिम एशिया में तनाव कायम रहने का असर है।'' हालांकि चांदी की कीमत 300 रुपये चढ़कर 75,500 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट आई और यह 1,993 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रही। वहीं चांदी तेज होकर 23.12 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रही। गांधी के मुताबिक, कारोबारियों का मानना है कि सोने की कीमत के सीमित दायरे में रहने की संभावना है। उन्हें ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बारे में संकेत के लिए फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजों का इंतजार है।
     

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।