Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price changed today 10 gm gold sold on rs 45881

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में मामूली बदलाव, जानें 13 मई का रेट

Gold-Silver Price Today 13th May 2020: लॉकडाउन 4 की तैयारियों और 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के ऐलान के बीच आज  बुधवार को सोने के रेट में मामूली तेजी देखने को मिल रही है।  24 कैरेट सोने...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 May 2020 08:39 AM
share Share

Gold-Silver Price Today 13th May 2020: लॉकडाउन 4 की तैयारियों और 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के ऐलान के बीच आज  बुधवार को सोने के रेट में मामूली तेजी देखने को मिल रही है।  24 कैरेट सोने का भाव मंगलवार के मुकाबले आज केवल 11 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 45894 रुपये हो गया है। वहीं चांदी 90 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 13 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

13 मई 2020 को इस भाव पर बिका सोना-चांदी

धातु 13 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 12 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 45894 45883
Gold 995 45710 45699
Gold 916 42039 42028
Gold 750 34420 34412
Gold 585 26848 26841
Silver 999 42915 Rs/Kg 43005 Rs/Kg


क्या है गोल्ड 999

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें