Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price breaks all records rate of 10 grams of spot gold today 15 april 2020 is 46474 rupees

सोने के भाव ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, जानें आज 10 ग्राम Gold का रेट

Gold-Silver Price Today 15th April 2020: बुलियन मार्केट में बुधवार को सोना नए शिखर पर पहुंच गया है। आज यानी 15 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। आज 10 ग्राम सोने का...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 April 2020 05:49 PM
share Share
Follow Us on

Gold-Silver Price Today 15th April 2020: बुलियन मार्केट में बुधवार को सोना नए शिखर पर पहुंच गया है। आज यानी 15 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। आज 10 ग्राम सोने का रेट अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। गोल्ड 999 ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाते हुए आज 502 रुपये उछाल के साथ 46536 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सोमवार को यह 46034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच कर एक नया रिकार्ड बनाया था। आज यह रिकॉर्ड भी टूट गया। पिछले 3 कारोबारी दिनों में तीसरा रिकॉर्ड है।

— IBJA #StayHomeStaySafe (@IBJA1919) April 15, 2020

 

वहीं चांदी भी 1100 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 44000 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें  कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली समेत पूरे देश के सर्राफा बाजार बंद हैं।  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

धातु शुद्धता 15 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 13 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 46536 46034 502
Gold 995 46350 45850 500
Gold 916 42627 42167 460
Gold 750 34902 34526 376
Gold 585 27224 26930 294
Silver 999 44000 (रुपये/ Kg) 42900 (रुपये/ Kg) 1100 (रुपये/ Kg)

 

बता दें एसोसिएशन दिन में दो बार सोन-चांदी का रेट अपडेट करता है।  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है और लॉकडाउन में भी कुछ फर्मों को कारोबार करने की मंजूरी मिली हुई है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

— IBJA #StayHomeStaySafe (@IBJA1919) April 15, 2020

 

वायदा बाजार में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 46700 रुपये पार

हाजिर मांग में तेजी के कारण सटोरियों के नए सौदे करने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 469 रुपये की तेजी के साथ 46,755 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए सोने का भाव 469 रुपये या 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,755 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 17,493 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी तरह अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का भाव 446 रुपये या 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 2,090 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1.12 प्रतिशत गिरकर 1,749.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी हुई और मजबूत

वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी का भाव 1.7 प्रतिशत बढ़कर 44,499 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। हाजिर मांग में तेजी के चलते प्रतिभागियों के नए सौदे से वायदा भाव में तेजी आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलिवरी के लिए चांदी का भाव 743 रुपये या 1.7 प्रतिशत बढ़कर 44,499 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 3,507 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार जुलाई डिलिवरी के लिए चांदी 680 रुपये या 1.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,840 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। इसमें 836 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 1.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.05 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रही।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें