Latest Gold Price: सोने के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6465 रुपये उछली चांदी
Gold Price Today 5th August 2020: आज सोना अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। जबकि दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 56,181 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर...
Gold Price Today 5th August 2020: आज सोना अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। जबकि दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 56,181 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। वहीं चांदी 71000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है। देशभर के सर्राफा बाजारों सोना 1197 रुपये की बड़ी छलांग लगाते हुए 55201 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और शाम तक एक और नया रिकॉर्ड बनाकर 55448 रुपये पर बंद हुआ। मंगलावर के मुकाबले सोने के हाजिर भाव में 1444 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है। वहीं 6465 रुपये प्रति किलो की ऊंची छलांग लगाती हुई चांदी 71200 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 1.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,045.50 डॉलर प्रति औंस हो गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 5 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...
5 अगस्त का फाइनल रेट
धातु | 5 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 4 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 56,000 के पार
वैश्विक बाजारों में भारी तेजी के संकेत से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 1,365 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 56,181 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। चांदी भी 5,972 रुपये के जबर्दस्त उछाल के साथ 72,726 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो मंगलवार को 66,754 रुपये पर बंद हुई थी। मंगलवार को सोने का बंद भाव 54,816 रुपये प्रति 10 ग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''अंतरराष्ट्रीय कीमतों में भारी तेजी आने के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 1,365 रुपये की जोरदार तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी दर्शाता 2,032 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि जबकि चांदी का भाव 26.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।
सोने से ज्यादा चांदी दे रही रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस और विदेशी विनिमय प्रभाग के प्रमुख किशोर नारने ने कहा' सोना और चांदी इस साल अब तक सबसे ज्यादा प्रतिफल देने वाली सम्पत्ति है। इनमें इस साल क्रमश: 40 प्रतिशत 50 प्रतिशत लाभ दिया है। उनका कहना है कि केंद्रीय बैंकों की उदार मौद्रिक नीति, व्यापार युद्ध की चिंता और कोराना वायरस के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था की गति को लेकर व्यापार चिंता जैसे कारक कुछ मजबूत बुनियादी कारक है जिनसे दोनों महंगी धातुओं का बाजार लगातार चढ़ रहा है।
पटेल ने कहा, ''डॉलर कमजोर होने तथा कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर आर्थिक वृद्धि दर को लेकर चिंताओं के बढ़ने के कारण सोने की कीमत एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई है।
हाजिर मांग के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोना 529 रुपये की तेजी के साथ 55,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 529 रुपये यानी 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 16,544 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना कीमतों में तेजी आई।
सुबह का रेट
धातु | 5 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 4 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
यह भी पढ़ें: सोना ने निवेशकों को किया मालामाल, सेंसेक्स और एफडी से 8 गुना दिया रिटर्न
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।
इस साल अब तक करीब 15000 रुपये प्रति 10 ग्राम उछला सोना
जनवरी 2020 में सोने का मूल्य 41000 रुपये था। वहीं अप्रैल में यह 44000 के करीब पहुंच और अब 55000 को भी पार कर गया। बता दें हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक उछला था। सोने का भाव 16 मार्च 2020 को 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था जिसके बाद सोने में करीब 40 फीसदी की तेजी आई है।
माह | कीमत रुपये/ 10 ग्राम |
क्यों बढ़ रहे सोने-चांदी के भाव
केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। इससे शेयर बाजारों में जहां अनिश्चितता का माहौल है वहीं रियल एस्टेट भी पस्त पड़ा है। इस दौर निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित सोना ही नजर आ रहा है। निवेशकों का रुझान गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ और बॉन्ड की तरफ बढ़ा है। यही वजह है कि सोने के रेट बढ़ते जा रहे हैं। वहीं कोरोनावायरस संक्रमण के कारण खनन कार्य प्रभावित होने और आपूर्ति बाधित होने से चांदी की कीमतों में ज्यादा तेजी देखी जा रही है। इसके अलावा चीन और अमेरिका के बीच व्यापार, व्यापार सहित कई मोर्चों पर तनाव बढ़ गया है। कोरोना वायरस से निपटने और चीन द्वारा हांगकांग के लिए एक सख्त नया सुरक्षा कानून थोपने की वजह से अमेरिका और चीन में एक नए शीत युद्ध की शुरुआत हो चुकी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।