सोना नए शिखर पर, चांदी 9 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ने से चंद कदम दूर
Gold Price Today 7th August 2020: आज सोना अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 56000 के स्तर को भी पार कर गया। जबकि दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम की अब तक की...
Gold Price Today 7th August 2020: आज सोना अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 56000 के स्तर को भी पार कर गया। जबकि दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम की अब तक की सर्वोच्च ऊंचाई पर पहुंच गया। वहीं चांदी 76000 रुपये प्रति किलो के ऊपर चली गई है। देशभर के सर्राफा बाजारों शुक्रवार को सोना 340 रुपये ऊपर 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और बाद में 56126 रुपये पर बंद हुआ। वहीं सुबह 2391 रुपये प्रति किलो की ऊंची छलांग लगाने वाली चांदी बाजार बंद होते समय 1396 रुपये बढ़त के साथ 75013 रुपये प्रति किलो पर थी। यानि चांदी अब अपने 9 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से चंद कदम दूर है। बता दें हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 7 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...
7 अगस्त का फाइनल रेट
धातु | 7 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 6 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
चांदी की भी रिकॉर्ड तोड़ अभियान जारी
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम की अब तक की सर्वोच्च ऊंचाई पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। चांदी की कीमत ने भी रिकॉर्ड तोड़ अभियान बरकरार रखा। यह पिछले कारोबारी सत्र के 77,264 रुपये प्रति किग्रा के मुकाबले शुक्रवार को 576 रुपये की तेजी के साथ 77,840 रुपये प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुई। बृहस्पतिवार को सोना 57,002 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। शुक्रवार को यह कीमत छह रुपये बढ़कर 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि दोनों बहुमूल्य धातुओं के दाम अब तक के सर्वोच्च ऊंचाई पर पहुंच गये हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत छह रुपये की तेजी के साथ नई ऊंचाइयों को छूना जारी रखा है। भारत में लगातार 16 वें कारोबारी सत्र में सोना के भाव में तेजी रही।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही बहुमूल्य धातुओं की कीमत मामूली गिरावट के साथ क्रमश: 2,061 डॉलर प्रति औंस 28.36 डॉलर प्रति औंस रही।
यह भी पढ़ें: सोना 13 दिन में 6693 रुपये उछला, चांदी ने लगाई 21272 रुपये की छलांग, जानें क्यों बढ़ रहे दाम
धातु | 7 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 6 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।
हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में भी तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 75 रुपये की तेजी के साथ 55,920 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 75 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,920 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 16,468 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,072.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।