Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price again crosses 46000 rupees per 10 gram silver rate becomes stronger today 21 april 2020

Gold Price Today: सोना हो गया सस्ता, चांदी 580 रुपये टूटी, जानें 10 ग्राम गोल्ड का आज का भाव

Gold-Silver Price Today 21st April 2020: मंगलवार सुबह सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला। दस ग्राम सोने का रेट बुलियन मार्केट में 46000 के पार पहुंच गया, लेकिन दोपहर तक सोने के तेवर...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान एजेंसी, नई दिल्लीTue, 21 April 2020 06:02 PM
share Share

Gold-Silver Price Today 21st April 2020: मंगलवार सुबह सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला। दस ग्राम सोने का रेट बुलियन मार्केट में 46000 के पार पहुंच गया, लेकिन दोपहर तक सोने के तेवर ढीले पड़ गए और वह 200 रुपये सस्ता होकर 45593 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। देश के 14 सेंटरों से आई सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करने वाली इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 21 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

धातु शुद्धता 21 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 20अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 45593 45793 -200
Gold 995 45410 45610 -200
Gold 916 41763 41946 -183
Gold 750 34195 34345 -150
Gold 585 26672 26789 -117
Silver 999 41700 रुपये प्रति किलोग्राम 42280 रुपये प्रति किलोग्राम -580 रुपये प्रति किलोग्राम

सुबह 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका था सोना

सोमवार के मुकाबले 999 शुद्धता वाला सोना मंगलवार सुबह 46074 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि सोमवार को यह 45793 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। आज यानी 21 अप्रैल 2020 को गोल्ड 281 रुपये महंगा बिका, जबकि चांदी भी 430 रुपये प्रति किलोग्राम उछली। इस पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रेट नहीं लगा था।

धातु शुद्धता 21 अप्रैल सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम) 20अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 46074 45793 281
Gold 995 45890 45610 280
Gold 916 42204 41946 258
Gold 750 34556 34345 211
Gold 585 26953 26789 164
Silver 999 42710 रुपये प्रति Kg 42280 रुपये प्रति Kg 430 रुपये प्रति Kg

बता दें लॉकडाउन के दौरान सोने के रेट ने चार नए रिकॉर्ड कायम किए। वह भी तब, जब दिल्ली समेत पूरे देश के सर्राफा बाजार बंद हैं। 25 मार्च से 17 अप्रैल तक लॉकडाउन में सोना 2289 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ चुका है तो वहीं प्रति किलोग्राम चांदी के रेट में 1370 रुपये का उछाल आ चुका है।

— IBJA #StayHomeStaySafe (@IBJA1919) April 21, 2020

 

वायदा बाजार में दो दिन की लगातार गिरावट के बाद सोने के भाव में तेजी

वहीं वायदा बाजार में भी दो दिन की लगातार गिरावट के बाद सोने के भाव में तेजी देखने को मिली। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे मंगलवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 471 रुपये की तेजी के साथ 46,185 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 471 रुपये या 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,185 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 16,693 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 453 रुपये या 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,337 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 2,766 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली के कारण मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.08 प्रतिशत बढ़कर 1,712.90 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी वायदा कीमतों में भी तेजी

हाजिर बाजार की मजबूत मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदे का आकार बढ़ाया जिससे मंगलवार को चांदी का वायदा भाव 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 42,980 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलिवरी के लिए चांदी का भाव 243 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 42,980 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 3,327 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार जुलाई डिलिवरी के लिए चांदी 284 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत बढ़कर 43,624 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 1,307 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.92 प्रतिशत की गिरावट दर्शाती 15.61 डॉलर प्रति औंस रह गई।

सर्राफा बाजार बंद तो कौन खरीद रहा सोना

लॉकडाउन में भले ही आम आदमी सोने की खरीददारी नहीं कर रहा, लेकिन केंद्रीय बैंक, फंड मैनेजर्स, स्वतंत्र निवेशक आदि ये सभी लोग पूरी दुनिया में अलग अलग एक्सचेंज पर सोने की खरीदारी कर रहे हैं। बता दें आज से मोदी सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड लेकर आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की ओर से 999 शुद्धता वाले सोने की पिछले 3 दिन की कीमतों के आधार पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत तय होती हैं। इस औसत भाव पर सरकार कुछ छूट देकर गोल्ड बांड की कीमत तय करती है। बता दें एसोसिएशन दिन में दो बार सोन-चांदी का रेट अपडेट करता है।  

यह भी पढ़ें: Market Live: शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, सेंसेक्स में 800 से ज्यादा अंकों की गिरावट, डॉलर के मुकाबले रसातल में रुपया
 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है और लॉकडाउन में भी कुछ फर्मों को कारोबार करने की मंजूरी मिली हुई है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

यहां से खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड

गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसकी बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), चुनिंदा डाकघरों और एनएसई व बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज के जरिए भी होगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें