Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, आज 10 ग्राम गोल्ड का यह है रेट
Gold-Silver Price Today 9th April 2020: गुरुवार को बुलियन मार्केट में सोने के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिली। आज यानी 9 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट में बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार दोपहर 10...
Gold-Silver Price Today 9th April 2020: गुरुवार को बुलियन मार्केट में सोने के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिली। आज यानी 9 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट में बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार दोपहर 10 ग्राम सोने का रेट 45201 रुपये पर पहुंच गया वहीं चांदी भी 210 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई है।
#Gold and #Silver Closing #Rates for 09/04/2020#IBJA pic.twitter.com/D6SHj6TVZY
— IBJA (@IBJA1919) April 9, 2020
आज सुबह10 ग्राम सोने की कीमत 160 रुपये बढ़कर 45050 रुपये हो गई है। वहीं चांदी 42030 रुपये प्रति किलो थी। बुधवार को सोना 10 रुपये महंगा होकर 44890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है और दिल्ली का सर्राफा बाजार बंद है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।
धातु | शुद्धता | 9 अप्रैल सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 8 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
Gold | 999 | 45201 | 44890 | 311 |
Gold | 995 | 45020 | 44710 | 310 |
Gold | 916 | 41404 | 41119 | 285 |
Gold | 750 | 33901 | 33668 | 233 |
Gold | 585 | 26443 | 26261 | 182 |
Silver | 999 | 42320 ;रुपये/Kg) | 42110 ;रुपये/Kg) | 210 ;रुपये/Kg) |
बता दें एसोसिएशन दिन में दो बार सोन-चांदी का रेट अपडेट करता है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है और लॉकडाउन में भी कुछ फर्मों को कारोबार करने की मंजूरी मिली हुई है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है। वहीं देशव्यापी बंदी की वजह से गुरुवार को देशभर में सोने का हाजिर बाजार बंद रहा। कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन की बंदी लागू है।
#Gold and #Silver Opening #Rates for 09/04/2020#IBJA pic.twitter.com/3EJlcjfoqM
— IBJA (@IBJA1919) April 9, 2020
राजेश खोसला के मुताबिक बाजार में लोग जिस कीमत पर सोना ज्वैलर्स से खरीदते हैं, वह हाजिर भाव होता है। ज्यादातर शहरों के सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य मिलकर बाजार खुलने के समय दाम तय करते हैं। अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतें अलग-अलग होती हैं। सर्राफा बाजार में सोने की कीमत शुद्धता के आधार पर तय होती है। वहीं एमसीएक्स वायदा बाजार में जो दाम आते हैं, उसमें वैट, लेवी एवं लागत जोड़कर दाम घोषित किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Forbes Billionaires List 2020: फोर्ब्स की सूची में जेफ बेजॉस फिर नंबर वन, मुकेश अंबानी एशिया के सबसे बड़े अमीर
बता दें चीन से निकल कर दुनियाभर में तबाही मचाने वाले खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 15 लाख के पार हो गई है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब दुनिया के करीब 205 देशों में फैल चुके इस कोरोना के संक्रमण की वजह से अब तक 88500 लोगों की मौत हो गई है और 15 लाख से अधिक (कुल 1518783) लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, दुनियाभर में अब तक करीब सवा तीन लाख से अधिक लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडाणी जैसे अमीरों की घट रही है दौलत, लेकिन दमानी का लगतार बढ़ रहा नेटवर्थ
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 5734 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 166 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 473 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
सोना-चांदी वायदा कीमतों में भी तेजी
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सटोरिये ताजा सौदों की लिवाली में संलग्न हो गये जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव बृहस्पतिवार को 173 रुपये की तेजी के साथ 45,114 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी सोना 173 रुपये या 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,114 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 17,298 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी तरह सोना अगस्त डिलीवरी का भाव 152 रुपये या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 1,895 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर मांग के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: सोना बायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,700.90 डॉलर प्रति औंस हो गई। वहीं चांदी का भाव 1.51 प्रतिशत बढ़कर 15.44 डॉलर प्रति औंस हो गया।
चांदी हुई और मजबूत
चांदी की कीमत 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,230 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। एमसीएक्स में चांदी के मई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 91 रुपये या 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,230 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। इसमें 3,794 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत चार रुपये या 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,351 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। इसमें 729 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
(इनपुट: एजेंसी)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।