आज सोना ₹1750 और ₹7000 रुपये सस्ती बिक रही चांदी, 25 दिन में औंधेमुंह गिरे भाव
Gold Price: अब सोना 5 May के अपने ऑल टाइम हाई से 1758 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 7000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
Gold Price Today 30 May 2023: सर्राफा बाजारों में आज भी सोने-चांदी के भाव में नरमी है। 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे खुला है। वहीं, चांदी 459 रुपये सस्ती होकर होकर 70323 रुपये प्रति किलो पर खुली। अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 1758 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है।
बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 7000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है। आज 24 कैरेट सोने का भाव शुक्रवार के बंद भाव 60012 रुपये से महज 34 रुपये सस्ता होकर 59981 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी 459 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 70323 रुपये पर खुली।
14 से 24 कैरेट तक के गोल्ड के आज के रेट
अब 14 कैरेट सोना 35088 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 44985 रुपये पर आ गया है। आईबीजेए के मुताबिक आज 22 कैरेट सोने की कीमत 54942 रुपये और 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 31 रुपये गिरकर 59741 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 59981 1799.43 61,780.43 67,958.47
Gold 995 (23 कैरेट) 59741 1792.23 61,533.23 67,686.55
Gold 916 (22 कैरेट) 54942 1648.26 56,590.26 62,249.29
Gold 750 (18 कैरेट) 44985 1349.55 46,334.55 50,968.01
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35088 1052.64 36,140.64 39,754.70
Silver 999 70323 (Rs/Kg) 2109.69 72,432.69 79,675.96
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।