शादी सीजन में सस्ता सोना, झटके में 270 रुपये की आई गिरावट, चांदी के भी गिरे भाव
सोने का भाव 270 रुपये कम हो गया है और अब नई कीमत 52,837 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इससे पिछले कारोबार में सोना के भाव 53,107 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
शादी सीजन में सोने और चांदी की कीमत पर एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। सोने का भाव 270 रुपये कम हो गया है और अब नई कीमत 52,837 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इससे पिछले कारोबार में सोना के भाव 53,107 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी भी 705 रुपये गिरकर 61,875 प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च से जुड़े दिलीप परमार ने कहा-मजबूत रुपये और निवेशकों की जोखिम लेने की धारणा से घरेलू सोने की कीमतों पर असर पड़ा। परमार ने कहा कि डॉलर में कमजोर रुख के बीच नवंबर में अबतक सर्राफा की कीमतों में करीब आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,752.5 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी गिरावट के साथ 21.30 डॉलर प्रति औंस पर थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।