Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold breaks all records Gold will compensate for loss from Corona

सोने ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, कोरोना से नुकसान की भरपाई करेगा Gold

सोने ने मंगलवार को अपने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया। एमसीएक्स पर कारोबार शुरू होते ही सोना 2000 रुपये के करीब चढ़कर 45,724 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया, यह सोने का रिकॉर्ड स्तर है। इससे...

Drigraj Madheshia नई दिल्ली | कार्यालय संवाददाता, Wed, 8 April 2020 07:53 AM
share Share
Follow Us on

सोने ने मंगलवार को अपने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया। एमसीएक्स पर कारोबार शुरू होते ही सोना 2000 रुपये के करीब चढ़कर 45,724 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया, यह सोने का रिकॉर्ड स्तर है। इससे पहले छह मार्च को सोने का भाव 45,361 रुपये पहुंचा था। वहीं सेंसेक्स और निफ्टी ने भी एक दिन में सबसे बड़ी तेजी का रिकॉर्ड बनाया।

इस साल सोने की कीमत ने तोड़े कई रिकॉर्ड

तारीख खुला उच्चतम स्तर बंद
07-अप्रैल 44000 45724 44960
03-अप्रैल 43500 43870 43722
01-अप्रैल 42700 43350 43240
31-मार्च 43799 43840 43255
30-मार्च 43450 44190 43842
27-मार्च 42800 42800 43760
26-मार्च 42001 43542 43571
24-मार्च 42184 42184 41379
19-मार्च 40721 40099 39831

केडिया एडवाइजरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया ने हिन्दुस्तान को बताया कि कोरोना संकट के कारण वैश्विक बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है। इससे दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई है। वहीं, दूसरी ओर सुरक्षित निवेश के लिए निवेशकों ने सोने की ओर रुख किया है। इससे सोने में लगातार तेजी का दौर जारी है। वैश्विक बाजार में सोना कॉमेक्स पर तीन फीसदी चढ़कर 1712 डॉलर प्रति औंस के भाव पर पहुंच गया। निवेशक गोल्ड फ्यूचर में भी जमकर निवेश कर रहे हैं। ईटीएफ होल्डिंग बढ़कर 15 लाख औंस हो गई है।

सोने का भाव 50 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है

केडिया के अनुसार, अगर वैश्विक बाजार में तेजी बनी रहती है और सोना 1900 डॉलर प्रति औंस तक जाता है तो भारतीय बाजार में भी इसका असर होगा। ऐसी स्थिति में भारतीय बाजार में सोने का भाव 50 हजार प्रति 10 ग्राम के पार दिवाली तक देखने को मिल सकता है। हालांकि, अभी लॉकडाउन में सर्राफा बाजार में मांग बिल्कुल नहीं है। लेकिन, मांग बढ़ने के साथ ही तेजी आएगी।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता ने बताया कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के संकट गहराने से मंदी की आशंका बढ़ी है। इससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व समेत कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दर में कटौती की है, जिससे महंगी धातुओं को बल मिल रहा है।

सोने के आयात में 73 फीसदी तक की गिरावट, भारतीय सर्राफा बंद
 
इन दिनों कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते भारतीय सर्राफा बंद चल रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 21 दिन तक यानी 14 अप्रैल तक के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते ये बाजार बंद हैं। इसके चलते मार्च महीने के दौरान भारत में सोने के आयात में 73 फीसदी तक की गिरावट आई है। विशेषज्ञों के अनुसार, बीते 15 महीने में सोने ने करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है। 2019 में सोना में निवेशकों को 23.77 फीसदी, जबकि इस साल तीन महीने में करीब सात फीसदी का रिटर्न मिल चुका है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें