आज सोना हुआ सस्ता, चांदी के बढ़े भाव, देखें जीएसटी समेत 14 से 24 कैरेट गोल्ड के रेट
Sona Chandi Bhav Aaj: आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 59160 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 23 कैरेट सोना 58923, जबकि 22 कैरेट का दाम 54191 और 18 कैरेट का 44370 रुपये है। चांदी 71126 रुपये किलो है।
Gold-Silver Price Today 11 September 2023: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में आज मामूली बदलाव नजर आ रहा है। आज 24 कैरेट गोल्ड 591160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, 23 कैरेट सोना 58923 रुपये प्रति 10 के रेट पर खुला। जबकि 22 कैरेट गोल्ड का दाम 54191 और 18 कैरेट का 44370 रुपये है। चांदी 71126 रुपये किलो के रेट से खुली। ये रेट बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के हैं। आगे हम बताएंगे कि ज्वेलर का मुनाफा और जीएसटी समेत सोना किस रेट पर आपको मिलेगा?
आईबीजेए पर खुले ताजा रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोना शुक्रवार के बंद भाव 59171 रुपये के मुकाबले 11 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर खुला। जबकि, एक किलो सिल्वर का भाव 109 रुपये महंगा होकर 71126 रुपये पर पहुंच गया है।
बता दें आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से केवल 1817 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 6000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 59160 1774.8 60,934.80 67,028.28
Gold 995 (23 कैरेट) 58923 1767.69 60,690.69 66,759.76
Gold 916 (22 कैरेट) 54191 1625.73 55,816.73 61,398.40
Gold 750 (18 कैरेट) 44370 1331.1 45,701.10 50,271.21
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34609 1038.27 35,647.27 39,212.00
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।