Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़get rid of LPG cylinder IOC will give domestic CNG PNG connection

LPG सिलेंडर से 1.5 करोड़ लोगों मिलेगा छुटकारा, IOC देगी घरेलू सीएनजी-पीएनजी कनेक्शन

LPG के मुकाबले सीएनजी और पीएनजी का कनेक्शन आपके के लिए फायदे का सौदा भी हो सकता है। ये दोनों ही ईंधन एलपीजी की तुलना में काफी सस्ते पड़ते हैं। 1.5 करोड़ लोगों को कनेक्शन देने की योजना।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 May 2023 07:02 AM
share Share

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने लोगों के घरों में सीएनजी और पीएनजी (CNG-PNG) के कनेक्शन देना शुरू कर दिया है। जल्द ही ये देशभर में मिलने लगेंगे। कंपनी की योजना लगभग 1.5 करोड़ लोगों को सीएनजी और पीएनजी कनेक्शन देने की है। एलपीजी (LPG) के मुकाबले सीएनजी और पीएनजी का कनेक्शन आपके के लिए फायदे का सौदा भी हो सकता है। ये दोनों ही ईंधन एलपीजी की तुलना में काफी सस्ते पड़ते हैं। ये बाजार में मौजूद अन्य ईंधन विकल्प के मुकाबले 30 प्रतिशत तक सस्ते हैं।

एलपीजी के मुाकबले काफी सुरक्षित

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने तमिलनाडु में ‘एयरवायो टेक्नोलॉजीस’ के साथ मिलकर एक प्लांट लगाया है, जहां सीएनजी के सिलेंडर की टेस्टिंग यूनिट लगाई गई है। एलपीजी या मोटर स्प्रिट की तुलना में सीएनजी और पीएनजी घरों में इस्तेमाल करने के लिहाज से ‘काफी सुरक्षित’ हैं। ये हवा से हल्की होती हैं, इसलिए किसी तरह का लीकेज होने की स्थिति में ये तुरंत हवा में मिल जाती हैं।

आईजीएल पर सीएनजी के रेट

  • दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ₹73.59/- प्रति किग्रा
  • नोएडा ₹77.20/- प्रति किग्रा
  • ग्रेटर नोएडा ₹77.20/- प्रति किग्रा
  • गाजियाबाद ₹77.20/- प्रति किग्रा
  • मुजफ्फरनगर ₹81.58/- प्रति किग्रा
  • मेरठ ₹81.58/- प्रति किग्रा
  • शामली ₹81.58/- प्रति किग्रा

आईजीएल पर पीएनजी के रेट

  • दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ₹48.59/- प्रति एससीएम
  • नोएडा ₹48.46/- प्रति एससीएम
  • ग्रेटर नोएडा ₹48.46/- प्रति एससीएम
  • गाजियाबाद ₹48.46/- प्रति एससीएम
  • करनाल ₹47.40/- प्रति एससीएम
  • गुरुग्राम ₹47.40/- प्रति एससीएम
  • मुजफ्फरनगर ₹51.97/- प्रति एससीएम
  • मेरठ ₹51.97/- प्रति एससीएम

इंडेन :घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट

श्रीनगर    1219
आईजोल    1255
अंडमान    1179
अहमदाबाद    1110
भोपाल    1118.5
जयपुर    1116.5

दिल्ली    1103
कोलकाता        1129
मुंबई    1112.5
चेन्नई    1118.5
पटना    1201
लेह    1340

रांची    1160.5
लखनऊ    1140.5
इंदौर    1131
आगरा    1115.5
स्रोत: IOC

इनपुट: एजेंसी

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें