Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering to raise funds after 2 bonus Share company Share zoomed 3900 percent in 2 year - Business News India

2 बोनस शेयर के बाद अब पैसे जुटाने का ऐलान, दो साल में 3900% चढ़े हैं कंपनी के शेयर

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 803.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी फंड जुटाने की तैयारी में है। कंपनी के शेयरों में पिछले 2 साल में 3900% से ज्यादा की तेजी आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Dec 2023 01:10 PM
share Share
पर्सनल लोन

स्मॉलकैप कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 803.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर बुधवार को 764.85 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक ऐलान की वजह से आई है। जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) ने घोषणा की है कि उसका बोर्ड फंड जुटाने से जुड़ी योजना पर विचार करेगा। कंपनी ने हाल में ही अपने निवेशकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए हैं।

इन तरीकों से फंड जुटा सकती है कंपनी
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सोमवार 1 जनवरी 2024 को मीटिंग होगी, जिसमें फंड जुटाने से जुड़े प्रस्ताव पर विचार और उसे मंजूर किया जाएगा। कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), प्रेफरेंशियल इश्यू या किसी और तरीके से फंड जुटा सकती है। जेनसोल इंजीनियरिंग ने पिछले 2 साल में दो बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। वहीं, कंपनी ने अक्टूबर 2023 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया था।

2 साल में 3900% चढ़े कंपनी के शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर पिछले 2 साल में 3900 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 22 दिसंबर 2021 को 19.67 रुपये पर थे। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 28 दिसंबर 2023 को 803.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 137 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 2 जनवरी 2023 को 337.97 रुपये पर थे, जो कि 28 दिसंबर को 803.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 79 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 945.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 265.68 रुपये है।  

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख