Gayatri Highways Ltd share surges 5 percent upper circuit stock price 93 paisa penny stock - Business News India 93 पैसे के शेयर को खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट, निवेशक मालामाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Gayatri Highways Ltd share surges 5 percent upper circuit stock price 93 paisa penny stock - Business News India

93 पैसे के शेयर को खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट, निवेशक मालामाल

Gayatri Highways Ltd share: बीते शुक्रवार को बाजार में तूफानी तेजी के बीच कुछ पेनी शेयर भी रॉकेट की तरह बढ़े। ऐसा एक शेयर गायत्री हाइवेज लिमिटेड का है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 Jan 2024 07:56 PM
share Share
Follow Us on
93 पैसे के शेयर को खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट, निवेशक मालामाल

Gayatri Highways Ltd share: बीते शुक्रवार को बाजार में तूफानी तेजी के बीच कुछ पेनी शेयर भी रॉकेट की तरह बढ़े। ऐसा एक शेयर गायत्री हाइवेज लिमिटेड का है। इंफ्रा सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के शेयर की कीमत 1 रुपये से भी कम है। बता दें कि शुक्रवार को इस शेयर में अपर सर्किट भी लगा था।

शेयर की कीमत
इस शेयर की गुरुवार को 0.93 पैसे पर क्लोजिंग हुई थी, जो शुक्रवार को 0.97 पैसे पर पहुंच गया। इस शेयर का 52 वीक हाई 1.34 रुपये है। पिछले साल नवंबर महीने में शेयर ने इस कीमत को टच किया। वहीं, मई 2023 में यह शेयर 0.62 पैसे पर जाकर गिर गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। आपको बता दें कि मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, अगले एक से दो साल में यह शेयर 2 रुपये के भाव को पार कर सकता है। 

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक गायत्री हाइवेज लिमिटेड में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 61.15 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 38.85 फीसदी की है। इस कंपनी के 5 प्रमोटर्स के पास 8,41,54,710 शेयर हैं।

सितंबर तिमाही तक की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो नेट सेल्स 0.18 करोड़ रुपये है। यह एक साल पहले की इसी तिमाही से 93.73% कम है। एक साल पहले की इस तिमाही में 2.87 करोड़ रुपये की सेल्स थी। कंपनी का नेट लॉस भी बढ़ा है। सितंबर 2023 की तिमाही में यह 4.58 करोड़ रुपये रहा। सितंबर 2022 की तिमाही के नेट लॉस 1.72 करोड़ रुपये से 165.57% कम है। एबिटा की बात करें तो 0.70 करोड़ रुपये है। 

कंपनी के बारे में
गायत्री हाइवेज लिमिटेड को पहले गायत्री डोमिसाइल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। साल 2018 में यह कंपनी पब्लिक लिमिटेड बन गई। कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 18 के तहत यह बदलाव किया गया। इस कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस हैदराबाद में स्थित है।

नोट: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।